रेल सुरक्षा बल कानपुर सेंट्रल एव डिटेक्टिव विंग कानपुर द्वारा कानपुर नगर क्षेत्र में कानपुर नगर से वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त रेल सुरक्षा बल/ उत्तर मध्य रेलवे /प्रयागराज के निर्देशो के अनुपालन में अवैध टिकट दलालों को पकड़ने के लिए निरंतर अभियान चलाये जा रहे है| इसी क्रम में चलाये जा रहे अभियान में विनय कुशवाहा नाम का व्यक्ति उम्र 20 वर्ष निवासी हनुमंत विहार नौबस्ता थाना नौबस्ता जिला कानपुर नगर को अवैध रूप से ई टिकटों का व्यापार करते हुए गिरफ्तार किया गया।
आरोपी ने पूछने पर बताया कि वह रेलवे के अधिकृत एजेंट नही है फिर भी इंटरनेट कैफ़े की आड़ में कई पर्सनल यूजर आई0डी0 बनाकर उससे रेलवे की ई टिकट बनाकर जरूरतमंदों को 50-200 रुपये कीमत मूल्य से अधिक लेकर बेचने का अवैध कार्य करता है।आरोपी से पर्सनल यूजर आई0डी0का ब्यौरा Vinaybeenu2611,Vinaybeenu26,VinaybeenuJio प्राप्त हुआ है | आरोपी से प्राप्त ई टिकिटों का ब्यौरा में भविष्य यात्रा तिथि के 09 ई टिकिट मूल्य रु 3063.98/, पूर्व की यात्रा के 12 ई टिकट मूल्य रु. 2577.78/- कुल 21 ई टिकट, मूल्य रुपया 5641.76/- के प्राप्त हुए| उसके पास से 02 टच एंड्रॉइड मोबाइल,एक सीपीओ व नगद रु. 5200/- जब्त हुआ। कृत कार्यवाही हेतु उक्त आरोपी विनय कुशवाहा के विरुद्ध रे0सु0ब0 पोस्ट कानपुर सेंट्रल पर मु0अ0सं0 754/2021 अन्तर्गत धारा 143 रेलवे एक्ट पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार राना, सब इंस्पेक्टर नितिन कुमार कांस्टेबल गौरव कुमार, कांस्टेबल बृजेश कुमार त्रिपाठी , कांस्टेबल संदीप शुक्ला, महिला कांस्टेबल योगिता , महिला कांस्टेबल प्रियंका मोर्या रेल सुरक्षा बल सीआईबी कानपुर एवं एच सी सैयद अली अब्बास मौजूद थे|