शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पर आरोप लग रहा है कि उन्होंने एक पार्टी विशेष के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर क्रूज पर चल रही पार्टी पर रेड मारी हैl अब एनसीबी ने इसपर स्पष्टीकरण दिया हैl
एनसीबी का कहना है कि उनकी संस्था पर लगाए गए आरोप आधारहीन है और यह संस्था को बदनाम करने और एनसीबी द्वारा लिए गए कानूनी एक्शन की दिशा भूल करने का प्रयास हैl एनसीबी ने यह भी कहा कि उनके द्वारा की गई कार्रवाई हमेशा कानूनी तौर पर स्पष्ट और बिना किसी पक्षपात के होती हैl यह बयान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ज्ञानेश्वर सिंह ने जारी किया हैlज्ञानेश्वर सिंह ने आगे कहा, ‘हमें सूचना मिली थीl इसके बाद एनसीबी मुंबई ने इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल, ग्रीन गेट मुंबई और क्रूज शिप पर छापा मारा और 8 लोगों को गिरफ्तार कियाl इनमें विक्रांत चोकर, अश्मित सिंह चड्ढा, अरबाज मर्चेंट, आर्यन खान, मोहक जसवाल, मुनमुन धमीजा और नूपुर सतीजा शामिल हैl इनके पास से कोकीन, चरस, और एमडीएमए बरामद किया गयाl इतना ही नहीं ₹133000 नगद भी पाए गएl हमने शुरुआती जांच में मोहक जसवाल से पूछताछ पर जोगेश्वरी में भी रेट की और हमें अब्दुल कादिर शेख नामक एक व्यक्ति को पकड़ा हैl इसके पास से एस्टेटसी नामक ड्रग्स बरामद की गई हैl अश्मित सिंह चड्ढा से पूछताछ के बाद गोरेगांव, मुंबई में एनसीबी की टीम ने छापेमारी की और एक व्यक्ति के पास से चरस बरामद किया हैl इसके बाद लगातार की गई कार्रवाई में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया हैl’गौरतलब है कि शाह रुख खान के बेटे आर्यन का नाम ड्रग्स केस में आने के बाद से यह मामला तूल पकड़ने लगाl शाह रुख खान के बेटे को एनडीपीएस कोर्ट ने 7 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड में भेजा है। इसके पहले कोर्ट ने आर्यन खान को एक दिन के रिमांड पर भेजा था