अंजली केशरी,नीतू सिंह व पूजा सिंह(प्रतापगढ़) द्वारा गरीबों के लिए सराहनीय पहल◆
प्रयागराज: भीषण ठंड का कहर जारी है। गरीब व बेसहारा लोगों के लिए ठंड किसी त्रासदी से कम नही। जिला प्रशासन की तरह से रैनबसेरा,अलाव आदि की व्यवस्था की जा रही है,साथ ही कुछ सामाजिक संगठन भी अपने स्तर पर गर्म कपड़े, कंबल,शाल आदि वितरित करके लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे है। बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों एवं बच्चों का समाजसेवी संगठन “स्प्रीहा टीचर्स एन्ड चिल्ड्रेन वेल्फेयर एसोसिएशन” अपनी संस्था के उद्घाटन के अवसर पर शिक्षकों के खेल संघ “टीचर्स गेम्स वेलफेयर एसोसिएशन” के साथ गंगा आरती घाट संगम पर गरीबों व असहायों के लिए वस्त्र वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया। लगभग एक हजार से अधिक जरूरतमंदों को बस्तियों में जा-जाकर गर्म कपड़े वितरित किये गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी उरुवा बलिराम ने उद्घाटन कर उसकी शुरुआत की। एनजीओ विशाल संकल्प की संस्थापिका अंजली केशरी व खेल संघ की अध्यक्ष नीतू सिंह, टीचर्स गेम्स एसोसिएशन के महासचिव आशुतोष सिंह व जिला व्यायाम शिक्षिका लक्ष्मी सोनकर ने मुख्य अतिथि के साथ जरूरत मंद गरीब लोगों को वस्त्र वितरित किया। अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल कोच/राष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी व वॉलीबाल के प्रदेश प्रभारी मुकेश शुक्ला ने बताया कि स्प्रीहा संस्था के संरक्षक शैलेन्द्र श्रीवास्तव, अध्यक्ष श्रद्धा श्रीवास्तव, सचिव प्रीती तिवारी(कोरांव), वरिष्ठ उपाध्यक्ष नंदन देशपांडेय, संयुक्त सचिव चित्रांशी, उपाध्यक्ष रविप्रकाश सिंह, आरती,विना सिंह व पूजा सिंह(प्रतापगढ़), डीपीएस प्रयागराज की क्रिकेट कोच स्वाती सिंह व सोनल श्रीवास्तव आदि शिक्षक शिक्षिकाएं इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कई दिनों से तैयारी में लगे थे। लोगों से अपील भी की गई थी कि अपने घर से गैरजरूरी गर्म कपड़े उपलब्ध कराएं ताकी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सुविधाएं पहुचाई जा सकें। इस कार्य के लिए बेसिक विभाग के सैकडों शिक्षक,शिक्षिकाएं आगे आये और इस पुनीत कार्य को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया।