SC की बनाई कमेटी पर विवाद बरकरार, नए लोगों को रखने की मांग वाली याचिका दाखिल

कृषि कानूनों पर किसानों और सरकार के बीच खींचतान जारी है। बीते दिनों सरकार और किसानों के बीच हुई 9वें दौर की वार्ती भी बेनतीजा रही। लेकिन अब भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति गुट) ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने नई कमेटी गठित करने की मांग की गई है। संगठन का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी निष्पक्ष नहीं है। इसके साथ ही नई कमेटी गठित करने की मांग के साथ उसमें एक रिटायर जज को भी रखने की अपील की गई है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 12 जनवरी को केंद्र के तीनों कृषि कानूनों के अमल पर रोक लगाते हुए 4 सदस्यों की एक कमेटी गठित की थी। जिसमें भूपेंद्र सिंह मान. प्रमोद कुमार जोशी, अशोक गुलाटी और अनिल घनवत को शामिल किया गया। कमेटी गठित होने के बाद से ही कई संगठनों ने कमेटी सदस्यों को कृषि कानून समर्थक बताना शुरू कर दिया था। जिसके बाद भूपेंद्र सिंह मान ने खुद को कल कमेटी से अलग कर लिया था।

Related posts

Leave a Comment