नैनी, प्रयागराज। स्वामी विवेकानन्द जयंती राष्ट्रीय यूथ दिवस 2021 के उपलक्ष में राष्ट्रीय सेवा योजना, सैम हिग्गिनबाॅटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय, प्रो0 राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में राज्यस्तरीय निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन 10-17 जनवरी, 2021 तक आनलाईन किया जा रहा है। निबंध का विषय आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में युवाओं का योगदान रहेगा जबकि भाषण प्रतियोगिता का विषय कोविड के कारण उत्पन्न चुनौतियां और युवाओं की जिम्मेदारी पर आयोजित किया जायेगा।
आयोजन सचिव एवं नोडल अधिकारी, एनएसएस डा. सच्चिदानंद त्रिपाठी ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में 500 शब्द निर्धारित हैं जबकि भाषण प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों को 3-4 मिनट का विडियो वाट्एप नंबर 7754011761 पर 15 जनवरी, 2021 तक भेजना होगा। चुने हुए प्रतिभागियों को भाषण प्रतियोगिता में 5 मिनट आनलाईन अपनी प्रस्तुति 17 जनवरी को दोपहर 1 बजे देनी होगी। प्रतियोगिता का परिणाम 17 जनवरी को ही घोषित किया जायेगा।
कार्यक्रम के संरक्षक राज्य सम्पर्क अधिकारी डा. अंशुमाली शर्मा, क्षेत्रीय निदेशक डा. अशोक श्रोती, अध्यक्ष डा. उपेंद्र कुमार सिंह रहेंगे। इसके अतिरिक्त आयोजन समिति में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के डा. बाला लखेंद्र, शुआट्स के कार्यक्रम समन्वयक डा. सत्यम कुमार केसरी लाला लक्ष्मी नारायण कालेज के अभिनव पाण्डेय आदि शामिल हैं।