किसान आंदोलनों के बीच अमित शाह से मिले मनोहरलाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला

तीन कृषि कानूनों को लेकर राजधानी दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर जारी किसानों के प्रदर्शनों के बीच मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इन नेताओं की मुलाकात ऐसे दिन हुई जब उच्चतम न्यायालय ने तीनों कृषि कानूनों के क्रियान्वयन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार और किसानों के बीच जारी गतिरोध को समाप्त करने के लिए एक समिति का भी गठन किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि खट्टर और चौटाला ने शाह से मुलाकात की और चर्चा की। ज्ञात हो कि खट्टर को रविवार को हरियाणा के करनाल में किसानों के हिंसक प्रदर्शन के कारण एक जनसभा को स्थगित करना पड़ा था। समझा जाता है कि दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जननायक जनता पार्टी के विधायक प्रदर्शनकारी किसानों के दबाव में हैं।

Related posts

Leave a Comment