नैनी प्रयागराज /स्वामी विवेकानंद जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस)की पूर्व संध्या पर इंटरनेशनल मूंछ नर्तक,लिम्का बुक,इंडिया बुक,गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड अवार्ड,सहित ब्रांड एंबेसडर नगर निगम,प्रयागराज राजेंद्र तिवारी उर्फ( दुकान जी) ने चोटिल,दुर्घटनाग्रसित सरदार पतविंदर सिंह के निवास में पहुंचकर हाल-चाल लेते हुए कहा कि युवा दिवस अर्थात युवा की संक्रांति का शुभ मुहूर्तl युवा दिवस का अर्थ है, युवाओं की सभ्यता के सूर्य को नमन करने का गौरवशाली दिनl सरदार पतविंदर सिंह युवा तपस्वी जिस साहसिक,उर्जा से समाज में सामाजिक जागरूकता की चेतना,संस्कृति,भाषा,प्राकृतिक के लिए कार्य करते हैं वह बेजोड़ हैl सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव कुंवर जी तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पतविंदर सिंह मानवता की खुशहाली के लिए अज्ञानता,दरिद्रता,भय,जड़ता,मो ह,दुर्बलता और काम-वासना के कीचड़ में धंसे मनुष्य को बाहर निकालने का एक जोरदार प्रयत्न करते रहते हैं सब सीमाएं पार कर जाने वाले अदम्य साहसी और विलक्षण पराक्रमी सरदार पतविंदर सिंहl
इस दौरान ब्रांड एंबेसडर दुकान जी एवं सरस्वती सेवा संस्थान के सचिव कुंवर जी ने संयुक्त रूप से हाल-चाल लेते हुए निवास में ही “कोरोना योद्धा सम्मान” समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह कोअंगवस्त्र.पुष्पगुच्छ सम्मान,से सम्मानित करते हुए कहा कि हम सबको वास्तव में गर्व महसूस हो रहा है सरदार पतविंदर सिंह को सम्मानित करते हुएl