एयरपोर्ट आवागमन के लिए सिटी बस सेवा मुख्यालय से जुड़ा
बस सेवा शुरू होने पर स्थानीय नागरिकों ने कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया
प्रयागराज । उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री व शहर पश्चिमी विधायक मा0 सिद्धार्थ नाथ सिंह के असीम सहयोग से वैश्विक कोरोना महामारी दौर से पहले कचहरी से मनौरी तथा कचहरी से असरावल कला के लिए सिटी बस का संचालन प्रारंभ हुआ था। जो वैश्विक कोरोना महामारी के कठिन दौर में बंद हो गई थी। नौ माह बाद आज 9 जनवरी को फिर से गोविंदपुर,कचहरी,हाई कोर्ट से राजरूपपुर होते झलवा एयरपोर्ट भगवतपुर जनका होकर मनौरी और मनौरी से जनका भगवतपुर एयरपोर्ट पीपलगांव झलवा राजरूपपुर रेलवे स्टेशन प्रयागराज लूकरगंज पानी टंकी और कचहरी,गोविंदपुर तथा गोविंदपुर से राजरूपपुर होकर असरावलखुर्द और असरावलखुर्द से झलवा, राजरूपपुर, रेलवे स्टेशन प्रयागराज होकर कचहरी, गोविंदपुर तक नियमित सिटी बस का संचालन प्रारंभ होने की खबर मिलते ही नगरी नागरिकों एवं ग्रामीणों में हर्ष की लहर दौड़ गयी।
कैबिनेट मंत्री के मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी एवं राजरूपपुर पार्षद मिथलेश सिंह ने मनौरी तथा असरावल खुर्द जाने वाली सिटी बस चालक एवं कंडक्टर को गुलाब का फूल भेंट देकर स्वागत किया। शहर पश्चिमीवासियों ने मा0 मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह तथा क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज प्रयागराज टी के विशेन को बहुत- बहुत आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर दिनेश तिवारी ने कहा आज बड़ा गर्व महसूस हो रहा कि मा0 मंत्री के विशेष सहयोग से दोनों मार्गो में रहने वाले शहरी एवं ग्रामीणों को मुख्यालय से जोड़ते हुए मुख्य धारा से संगम होने से व्यापार और विकास का पथ तेजी से बढ़ेगा। एयरपोर्ट में आने वाले यात्रियों को आवागमन में सुविधाएं होने से विकास बढेगा।विगत माह में एयरपोर्ट पर लगभग 45 हजार यात्रियों ने प्रयागराज आवागमन हुआ।जो ऐतिहासिक दृष्टि से अपने आप में रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। भगवतपुर विकास खण्ड एवं सौ बेड का आधुनिक तकनीक से निर्मित अस्पताल का निर्माण चल रहा है।बस संचालन होने से भगवतपुर ब्लॉक वासियों का मुख्यालय से सीधा आवागमन में सुविधाएं मिलेंगी। विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को सुगमता से लाभ होगा। पार्षद मिथलेश सिंह ने कहा मनौरी और असरावल खुर्द से सीधा बस संसाधन होने से क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा।शहर पश्चिमी में विकास का क्रम मजबूती के साथ बढ़ रहा है।
इस मौके पर मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी, राजरूपपुर पार्षद मिथलेश सिंह,भाजपा नेत्री आभा सिंह, आरती राय, पारस श्रीवास्तव, दीपक जायसवाल, अमित तिवारी, मुकेश तिवारी, ध्रुव तिवारी, बृजमोहन आर्य,अरुण सोनी,कमलेश सिंह पटेल, राजेश सिंह पटेल,राहुल साहू, वंदना शर्मा,पवन यादव आदि भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों ने स्वागत करते हुए कैबिनेट मंत्री मा0 सिद्धार्थ नाथ सिंह एवं क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज टी के विशेन का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।