अपर आयुक्त की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा के सम्बंध में बैठक सम्पन्न

प्रयागराज ! अपर आयुक्त भगवान शरण ने गांधी सभागार में परिवहन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा के सम्बंध में बैठक की। उन्होंने परिवहन एवं पीडब्लूडी व एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों पर ब्लैक स्पाट चिन्हित कर साइन बोर्ड लगाकर कार्य पूर्ण करें। सरकार की मंशा है कि सड़क दुर्घटना को रोका जाय। इसके लिए हाइवें एवं राजमार्गों से कनेक्ट होने वाली सड़कों एवं मोड़दार जगहों पर साइन बोर्ड होना चाहिए। एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि हण्डिया से राजातलाब हाइवे पर सर्विस लेन बन जाने से कोई भी कनेक्टिंग सड़क हाइवे से सीधी नहीं मिलती साथ ही साथ उचित साइन बोर्ड को लगा दिया गया है। पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि चिन्हित ब्लैक स्पाट पर साइन बोर्ड लगाया जा रहा है और लगभग जगहों पर यह साइन बोर्ड लगाया जा चुका है। दुर्घटना से जुड़े लम्बित प्रकरणों के बारे में भी अपर आयुक्त ने जानकारी ली और निर्देश दिये कि शीघ्र ही जिलाधिकारी के यहां पत्र भेजकर मामले का निस्तारण करा लिया जाये। एनजीटी के दिशा-निर्देशों के अनुपालन के बारे में भी अपर आयुक्त ने आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग नहीं होनी चाहिए एवं ऐसा करने वालों पर जुर्माना भी लगाया जाये। इस कार्य में आने वाली समस्याओं को भी दूर करने के निर्देश दिए। पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उनका संयुक्त अभियान भी चल रहा है, जिसके अन्तर्गत सीट बेल्ट न पहनने, गलत लेन में गाड़ी चलाने, हेलमेट न लगाने, गाड़ी चलाते समय मोबाइल से बात करने वालों का चालान किया गया है ताकि दुर्घटना को रोका जा सके। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यातायात, आरटीओ प्रवर्तन राजकुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment