डीएफसी का सेंटर प्रयागराज में बनने पर भाजपाइयों ने प्रयाग वासियों को दी बधाई

प्रयागराज ! भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने माल गाड़ियों के संचालन के लिए ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का सेंटर प्रयागराज में बनाए जाने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के प्रति आभार प्रकट करते हुए प्रयाग वासियों को बधाई दी इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक बेहतरीन कनेक्टिविटी के अनुसार इस  डीएफसी कॉरीडोर से माल गाड़ियों  का संचालन किया जाएगा जो कि माल गाड़ियों  के संचालन  की नई युग की शुरुआत है और इससे नए रोजगार भी उपलब्ध होंगे
बधाई देने वालों में कुंज बिहारी मिश्र देवेश सिंह वरुण केसरवानी राजेश केसरवानी विवेक अग्रवाल रमेश पासी पार्षद मनोज कुशवाहा राजू पाठक सुभाष वैश्य सचिन जायसवाल राघवेंद्र कुशवाहा  राजेश सिंह किशोरी लाल जायसवाल मनोज मिश्रा परमानंद वर्मा बृजेश श्रीवास्तव मनीष केसरवानी अमर सिंह मुकेश लारा गया प्रसाद निषाद अभिषेक ठाकुर राजेंद्र कुशवाहा दिनेश विश्वकर्मा शिव मोहन गुप्ता अरविंद गुप्ता राजू वर्मा  शिव शरण श्रीवास्तव मनीष केसरवानी विवेक मिश्र मयंक यादव श्याम प्रकाश पांडे केशव शर्मा  दीपक शर्मा  संस्कार सिन्हा आशीष जायसवाल केसरवानी  रितेश केसरवानी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment