महाप्रबंधक राजीव चौधरी द्वारा ज़ोनल विडीयो सर्विलान्स कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन
आज दिनांक 30.12.2020 को उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में, वर्चुअल माध्यम से आयोजित वार्षिक 65वें रेल सप्ताह समारोह कार्यक्रम के तहत महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे राजीव चौधरी द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले 170 अधिकारियों और कर्मचारियों को महाप्रबंधक पुरस्कार प्रदान किये गये।
समारोह के प्रारम्भ में मुख्य कार्मिक अधिकारी, उत्तर मध्य रेलवे, श्री नन्द किशोर ने महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे, राजीव चौधरी और श्रीमती मंजु नन्द किशोर ने अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन उत्तर मध्य रेलवे श्रीमती ललिता चौधरी को पौधा देकर स्वागत किया। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक रंजन यादव, सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष उपस्थित थे तथा मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज, झांसी एवं आगरा तथा अन्य अधिकारियों ने वीडियो लिंक के माध्यम से भाग लिया।
समारोह से पहले महाप्रबंधक राजीव चौधरी द्वारा उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय मे नवस्थापित ज़ोनल वीडियो सर्विलान्स कंट्रोल सेंटर का भी वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया गया, इस कंट्रोल सेंटर के माध्यम से 24×7 उत्तर मध्य रेलवे के 24 स्टेशन जहां सीसीटीवी की सुविधा उपलब्ध है की निगरानी की जा सकती है। यह एकीकृत प्रणाली यात्री सुरक्षा की दिशा में सहायक साबित होगी।
इस अवसर पर महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने रेलवे सप्ताह समारोह में उपस्थित महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा और सदस्यों, सभी वरिष्ठ अधिकारीगण, यूनियन एवं एसोशिएशन के पदाधिकारीगण एवं रेल सप्ताह के उपलक्ष्य में पुरस्कृत किये गये उत्तर मध्य रेलवे के समस्त अधिकारियों तथा कर्मचारियों को संबोधित करते हुये 65वें रेल सप्ताह समारोह के शुभ अवसर पर सभी का हार्दिक अभिनन्दन किया। उन्होने कहा कि जैसा कि आप सभी जानते हैं कि “रेल सप्ताह का आयोजन भारतीय रेल के शुभारंभ, उत्थान व गरिमामयी विकास यात्रा को आत्मसात करने का समय है। अपनी यात्रा के 167 वर्षो में भारतीय रेल ने देश के सर्वागींण विकास में सतत् व सक्रिय योगदान दिया है। किसी भी संस्था के सबसे महत्वपूर्ण संसाधनों में मानव संसाधन का स्थान सबसे ऊपर व महत्वपूर्ण होता है। भारतीय रेल को विकास के पथ पर अग्रसर करने में सभी रेलकर्मियों का विषम परिस्थितियों में दिया गया योगदान अत्यन्त महत्वपूर्ण है।“ उन्होने आगे कहा कि उत्तर मध्य रेलवे ने कोविड-19 महामारी से उत्पन्न इन कठिन परिस्थितियों का दृढ़ता से सामना करते हुए नई सफलताओं को प्राप्त करने का श्रेय निश्चित रूप से सभी रेलकर्मियों को जाता है ।
इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे के सभी मंडलों, कारखानों, यूनिटों, स्टेशनो, चिकित्सालयों आदि को रनिंग शील्डें, ट्रॉफियां एवं अन्य पुरस्कार प्रदान किये गए। कोविड-19 के दृष्टिगत मुख्यालय के अतिरिक्त मंडलों तथा अन्य इकाइयों में कार्यरत रेलकर्मियों को पुरस्कार एवं शील्ड वर्चुअल माध्यम से प्रदान किए गए।
झाँसी मंडल को सर्वात्तम मंडल शील्ड, सर्वोत्तम मण्डल लेखा विभाग शील्ड, कार्य बागवानी शील्ड, रेल पाठ ट्रैक शील्ड, निर्माण विभाग दक्षता शील्ड, इलेक्ट्रिक लोको शेड शील्ड, ट्रैक्शन डिस्ट्रीब्यूशन शील्ड, अंतर मंडलीय चिकित्सा शील्ड, मालभाड़ा परिचालन शील्ड, संरक्षा दक्षता शील्ड, यात्री सुरक्षा शील्ड, कार्य दक्षता शील्ड, स्क्रैप संग्रहण शील्ड, जन सम्पर्क समग्र दक्षता शील्ड, समग्र सुधार शील्ड मंडल आगरा मंडल को वाणिज्य शील्ड, ब्रिज शील्ड, रोलिंग स्टॉक दक्षता शील्ड, सुरक्षा दक्षता शील्ड, सिगनल दक्षता शील्ड, खेलकूद शील्ड तथा प्रयागराज मण्डल को राजभाषा शील्ड, दूर संचार दक्षता शील्ड, समय पालन में सुधार शील्ड, बेस्ट कोचिंग रेक, बेस्ट कोचिंग डिपो, सामान्य सेवा एवं ऊर्जा दक्षता शील्ड, रनिंग रूम शील्ड, समग्र इंजीयनरिंग दक्षता शील्ड प्राप्त हुई।
इसी क्रम में रेल स्प्रिंग कारखाना, सिथौली को सर्वोत्तम कारखाना शील्ड, इटावा को स्टेशन साफ सफाई शील्ड रु.15,000/-, झाँसी को सर्वोत्तम स्टेशन प्रमाण पत्र रु.10,000/-, केंद्रीय चिकित्सालय, प्रयागराज को सर्वोंत्तम चिकित्सालय शील्ड, सूबेदारगंज स्वास्थ्य केंद्र को सर्वोत्तम स्वास्थ्य केन्द्र शील्ड, एम एल आर कारखाना, झांसी को कारखाना दक्षता शील्ड, सामान्य भण्डार डिपो, झांसी को भण्डार दक्षता शील्ड प्रदान की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाप्रबंधक एवं अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ । समारोह में स्वागत भाषण प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री नन्द किशोर द्वारा दिया गया और कार्यक्रम का संचालन मुख्य कार्मिक अधिकारी/ आई आर श्री अवधेश कुमार और मुख्यालय कार्मिक विभाग के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने किया।