सपा ने घोषित किया नगर पंचायत अध्यक्षों की सूची –

प्रयागराज, 28 दिसम्बर l समाजवादीपार्टी ने अपने संगठन का विस्तार करते हुए जनपद की सभी आठ नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के नामों की घोषणा आज कर दी है l जिला अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को आज जिला कार्यालय जॉर्ज टाउन में मानोनयन पत्र देकर अभिनन्दन किया l
   सपा के जिला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर के अनुसार नगर पंचायत क्षेत्र शंकरगढ़ में श्री सचिन वैश्य, कोराव में महताब खान, भारत गंज में गुलाम साबिर, सिरसा में गौरी शंकर केसरवानी, लालगोपालगंज में मसरूर आलम, मऊआईमा में शमीम उद्दीन, फूलपुर में शुहैल अहमद, हंडिया में शकील अहमद को अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है l सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है l की 15 दिन में अपनी कार्यकारिणी का गठन कर जिला अध्यक्ष से अनुमोदित करा लें l
इस अवसर पर सर्व श्री संदीप सिंह पटेल, अनिल यादव, दान बहादुर सिंह मधुर, नाटे चौधरी, ननकऊ यादव, महावीर यादव, आशीष पाल, दिनेश यादव, संतलाल वर्मा, आदि नेतागण मौजूद रहे l
   दान बहादुर मधुर प्रवक्ता सपा प्रयागराज

Related posts

Leave a Comment