प्रयागराज। एजी रिक्रिएशन क्लब के तत्वावधान में ख्वाजा जावेद अख्तर स्मृति कैशमनी फुटबाल प्रतियोगिता तीन जनवरी से लूकरगंज मैदान पर खेली जायेगी। नाकआउट आधार पर खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता में 16 टीमों को प्रवेश दिया जायेगा। विजेता टीम को दस हजार एवं उपविजेता टीम को पांच हजार रुपये की धनराशि दी जायेगी।
इच्छुक टीमें 30 दिसंबर तक टीम लिस्ट के साथ आयोजन सचिव संजय भट्टाचार्य (7007631639), इंद्रनील घोष (8707252592) अथवा रवि सोंधिया (8400225053) को अपनी प्रविष्टि दे सकती हैं। यह जानकारी आयोजन सचिव ने दी है।