माफियाओं को CM शिवराज की चेतावनी, गड़बड़ करने वालों को जमीन में दस फीट गाड़ दूंगा…

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माफिया को खुली चेतावनी  दी है। शुक्रवार को होशंगाबाद जिले में आयोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने माफिया को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि गड़बड़ करने वालों को छोड़ूंगा नहीं। उनसे सख्ती से निपटा जाएगा। सीएम ने कहा कि आजकल अपन खतरनाक मूड में हैं, गड़बड़ करने वालों को छोड़ेंगे नहीं, फारम (फॉर्म) में है मामा। एक तरफ माफिया के खिलाफ अभियान चल रहा है। मसल्स पावर (बाहुबल), रसूख का इस्तेमाल करके कहीं अवैध कब्जा कर लिया, कहीं भवन तान दिया, कहीं ड्रग माफिया.. सुन लो रे मध्य प्रदेश छोड़ देना, नहीं तो जमीन में दस फीट गाड़ दूंगा, कहीं भी पता नहीं चलेगा।

मुख्यमंत्री ने भोपाल में लगभग यही बातें दोहराई। इमामी गेट स्थित भाजपा जिला कार्यालय के लोकार्पण अवसर पर उन्होंने कहा कि सुशासन में यह भी आता है कि मध्य प्रदेश में गुंडों, दादाओं की नहीं चलेगी। सारे माफिया कुचलकर, हाथ, पैर, कमर तोड़कर तबाह कर दिए जाएंगे। जनता के लिए फूल सी कोमल और दुष्टों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर है, हमारी सरकार। सरकार की योजनाओं का लाभ सबको मिले, इसके लिए भी हमें काम करना है।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री चौहान के चौथे कार्यकाल में तेवर बदले हुए हैं। माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को लेकर वे लगातार अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं। इससे पहले भी कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस में उन्होंने अधिकारियों की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कटनी के कलेक्टर शशिभूषण सिंह और नीमच के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय को हटाने की कार्रवाई की थी। माना जा रहा है कि नगरीय निकाय चुनाव से पहले मुख्यमंत्री सख्त प्रशासन का संदेश जनता के बीच देना चाहते हैं।

Related posts

Leave a Comment