केंद्रीय कारागार नैनी लोक अदालत में 26 मुकदमों का निस्तारण

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ व जनपद न्यायाधीश-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद विनोद कुमार तृतीय के निर्देशानुसार केंद्रीय कारागार नैनी में मंगलवार को आयोजित जेल लोक अदालत में कुल 26 मुकदमों का निस्तारण किया गया।
यह जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंद्रमणि ने देते हुए बताया कि रेलवे मजिस्ट्रेट उत्सव गौरव राज द्वारा 26 मुकदमों का निस्तारण किया गया साथ ही केंद्रीय कारागार नैनी में विधिक साक्षरता में जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया। रेलवे मजिस्ट्रेट ने जेल में निरुद्ध बंदियों को उनके समस्त अधिकारों से अवगत कराया एवं उच्चतम एवं उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए दिशा निर्देश से सभी को अवगत कराया। पैनल अधिवक्ता व जेल विजिटर देवेश शुक्ला ने बंदियों को उनके अधिकार के बारे में अवगत कराया। चंद्रमणि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जेल के बंदियों को साक्षरता शिविर के माध्यम से जागरूक किया कि वह जेल में रहते हुए कोविड 19 के नियमों का पालन करते रहें। इस अवसर पर एडवोकेट निखिल शुक्ला, नितिन श्रीवास्तव, आर के शुक्ला, डिप्टी जेलर अभय शुक्ला इत्यादि उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment