प्रयागराज । रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि मंडल रेल प्रबंधक, प्रयागराज मोहित चंद्रा के अध्यक्षता में उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल द्वारा 07.12.2020 से 14.12.2020 तक ऊर्जा संरक्षण सप्ताह मनाया गया| इसके दौरान रेल यात्रियों तथा रेल कर्मचारियों व उनके परिजनों को ऊर्जा बचत के बारे में जागरूक किया गया | इस दौरान विद्युत सामान्य विभाग द्वारा चलाये गये विशेष अभियान के दौरान बैनर, पम्फलेट, स्टीकर तथा पोस्टरों के माध्यम से लोगों को ऊर्जा बचत के प्रति जागरूक किया गया | इस अभियान के दौरान क्या करें, क्या ना करें के माध्यम से लोगों को बिजली बचत के विभिन्न तरीके के बारे में बताया गया | इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशनों पर उद्घोषणा के माध्यम से, ऑडियो क्लिप चलाकर एवं डिजिटल वॉल पर वीडियो चलाकर रेल यात्रियों को ऊर्जा बचत एवं उसकी महत्ता के बारे में जागरुक किया गया |
वरि. मण्डल बिजली इंजीनियर/ सामान्य, प्रयागराज मण्डल प्रवीण कुमार यादव के निर्देशन में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के दौरान स्टेशन लाइटिंग, डी0 जी0 सेट, पंप परिचालन, कार्यालयों एवं पावर हाउस में ऊर्जा बचत के लिए कर्मचारियों को जागरुक किया गया | रेलवे द्वारा मनाया जा रहा ऊर्जा संरक्षण सप्ताह आज 14 दिसंबर को ऊर्जा संरक्षण दिवस के रुप में विशेष आयोजन के साथ संपन्न हुआ | प्रयागराज मंडल के विभिन्न स्थानों पर चलाये जा रहे ऊर्जा बचत जागरूकता अभियानों की खूब सराहना की जा रही है |