छठ पूजा की तैयारियों का मण्डलायुक्त ने किया निरीक्षण, घर पर ही छठ पूजा करने की अपील

प्रयागराज। छठ पूजा की तैयारियों को लेकर गुरूवार दोपहर मण्डलायुक्त आर.रमेश एवं आईजी के.पी. सिंह समेत सभी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने संगम क्षेत्र सहित सभी घाटों का निरीक्षण किया। आम जनता से अपील किया है कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए यथासम्भव महिलाएं घर अथवा नजदीक ही छठ पूजा करें।
निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त आर.रमेश कुमार, आई.जी. कविन्द्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी गुरूवार को अरैल, बलुआ घाट एवं संगम घाटों का भ्रमण कर छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर कोविड-19 महामारी के प्रभाव को देखते हुए महिलाओं से छठ पूजा को यथासम्भव घर पर अथवा घर के निकट ही मनाये जाने की अपील की है। भ्रमण के दौरान घाटों पर साफ-सफाई, लाईट, चेंजिंग रूम सहित सभी अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया । घाटों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने एवं उसके माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का प्रयोग करने सहित कोविड-19 के अन्य दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किये जाने हेतु निरंतर प्रचार किया जाय। प्रशासन ने सरकार द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने एवं स्वंय की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की अपील की। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, नगर आयुक्त रवि रंजन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश सिंह सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment