प्रयागराज। नैनी कोतवाली पुलिस ने सोमवार दोपहर चोरी एवं छिनैनी करने के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया। पकड़े आरोपितों के कब्जे से चोरी के जेवरात एवं छह मोबाइल और 5290 रूपया बरामद किया।
उक्त जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार धवल जायसवाल ने बताया कि पकड़े आरोपितों में नैनी के उत्तरी लोकपुर निवासी राज गौड़, दक्षिणी लोकपुर नई बस्ती तौफीक, अरैल मोड़ निवासी सलमान है। उक्त तीनों युवक क्षेत्र में चोरी एवं छिनैती की वारदातों को अंजाम देते थे। वाहन चेकिंग के दौरान सोमवार दोपहर संदिग्ध हालत में पकड़े गए और जांच के दौरान पैंट की जेब से पीले रंग की जंजीर बरामद हुई है। छिनैती के छह अददत मोबाइल फोन बरामद हुए है। तीनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा जा रहा है।