अभईपुर निवासी युवक की रोड़ ऐक्सीडेंट आगरा मे हुई मौत

प्रयागराज !बहरिया करनाईपुर,बहरिया थाना क्षेत्र के अभईपुर निवासी ट्रक डाईबर राकेश कुमार यादव पुत्र किशोरी लाल यादव उम्र लगभग 25 वर्ष की आज सुबह आगरा मे ट्रक ऐक्सिडेंट मे दर्दनाक मौत हो गयी राकेश बहुत दिनों से आगरा में ही गाड़ी चलाकर अपना परिवार चलाता था। राकेश कुमार चार भाई और एक बहन मे चौथे नंबर पर था घटना की सूचना मिलने पर परिजनो मे कोहराम मच गया और परिजन घटना स्थल पर रवाना हो गये हैं।

Related posts

Leave a Comment