लाखों रुपए के गहने व नगदी लूट ले गए चोर

प्रयागराज !बहरिया करनाईपुर,सिकन्दरा बहरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत जुगनीडिह गांव के( ईटीया  का  पूरा) मजरा गांव में कच्ची दीवार से छत पर चढ़े चोरों ने लाखों रुपए के गहने व करीब सत्तर हजार रूपये  नगदी पर हाथ साफ कर दिया ईटिया का पुरा गांव निवासी गयासऊद्दीन नें यह तहरीर  दी है कि सोमवार  रात करीब 2:30 बजे हमारे बगल से गिरे हुए कच्चे घर की दीवाल से हमारे दीवाल पर चढ़कर ऊपर कोठरी में घुसे चोरों ने पेटी का ताला तोड़ कर  करीब 12,तोला सोना  जो घर कि  4 महिलाओं का था 1 किलो चांदी व सत्तर हजार रुपया नगद व गुल्लक में रखें करीब दस हजार  उठा ले गए उसके बाद नीचे के कमरे में आये और अलमारी तोड़ने का प्रयास करनें लगें आवाज सुनकर  गयासुद्दीन कि पत्नी की आँख खुल गयी तो  वह चिल्लाने का प्रयास करना चहा तो एक चोर नें  गयासुद्दीन के पत्नी की कनपटी पर पिस्टल लगाकर आंगन में घुस आया और गयासऊद्दीन कि  पत्नी को आगे आगे लेकर मेन गेट को खुलवा कर करीब 50 मीटर की दूरी पर गयासुद्दीन की पत्नी को धक्का देकर भाग गये चोरों से छुटनें के  बाद गयासुद्दीन की पत्नी ने हल्ला मचाया तो पूरा परिजन जाग गये  और अगल-बगल के ग्रामीण भी  एकत्र हो गए कई बार 112 नंबर डायल करने के बाद फोन नहीं लगा तो या गयासऊद्दीन  नें बहरिया  पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने चारो तरफ दबिश देकर चोरों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन चोर भागने में सफल हो गये गयासऊद्दीन नें बहरिया  थाने में अपने घर में हुई लूट की लिखित तहरीर दी है और बहरिया  पुलिस से चोरी का खुलासा करने की गुहार लगाई है बहरिया  पुलिस नें आश्वासन दिया कि जल्द ही चोरी का खुलासा करके चोरों को पकड़ कर जेल भेज दिया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment