अभय चतुर्वेदी एवं धर्मेंद्र मिश्र ने पूजा कमेटी के बैनर तले किया भव्य भंडारे का आयोजन

अविनाश मिश्र

प्रयागराज ! धूमनगंज झलवा पूजा कमेटी के अध्यक्ष अभय चतुर्वेदी धर्मेन्द्र मिश्रा ने माता का विधि विधान से पूजा अर्चना किया तत्पश्चात भव्य भंडारे और माता रानी के प्रसाद का वितरण प्रारम्भ हुआ ।भंडारे में हजारो भक्त श्रधालुओं ने माता का प्रसाद ग्रहण किया.झलवा में आयोजित भंडारे में भक्तों ने बढ चढ़कर भाग लिया .यहाँ पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के संदेश देते पोस्टर लगाकर भक्तों को जागरूक किया गया. और कोविड-19 कोरोना महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग एवं सरकार की गाइडलाइन का  2 गज की दूरी  का विशेष ध्यान रखा गया । सरकार का कहना है कि  कोरोना से मास्क  एवं सोशल डिस्टेंसिंग ही अभी तक इसका इलाज है इस अवसर पर अभय चतुर्वेदी, अनिल मिश्रा, अजित त्रिपाठी पत्रकार , उमेश दिवाकर संतोष त्रिपाठी, अविनाश  तिवारी, बृजेश ओझा आदि पूजा कमेटी के वालंटियर मौजूद रहे अंत में समस्त भक्तो को पूजा समिति के कोषाध्यक्ष अवनीश तिवारी ने धन्यवाद दिया।

Related posts

Leave a Comment