गया के गांधी मैदान में महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की जनता को 15 वर्षों में ठगने का काम किया है। अबकी बार नीतीश सरकार की विदाई तय है बिहार में महागठबंधन के पक्ष में लहर चल रही है। साथ ही कहा कि लोग कहते हैं कि बिहार में का बा, तो हम कहते हैं कि बिहार में बड़ी जान बा। उन्होंने कहा कि मैं भाषण देने नहीं आया हूं। अपने परिवार से मिलने आए है। कांग्रेस प्रत्याशी अखौरी ओकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
नीतीश कुमार ने जनता को ठगा
चुनावी सभा में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव तारिक अनवर, चुनाव अभियान समिति के सदस्य अखिलेश सिंह, सुबोध कांत सहाय एवं यूपी से पहुंचे शायर इमरान कादरी, पंजाब के तीन विधायक समेत कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय नेताओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर सुबोध कांत सहाय ने कहा कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में नीतीश कुमार ने जनता को खूब ठगा। उन्होंने शहरवासियों से कांग्रेस प्रत्याशी अखौरी ओकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव उर्फ मोहन श्रीवास्तव को विजयी बनाने की अपील की।राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी। आप सभी शहरवासियों से अपील है कि एक बार महागठबंधन के पक्ष में मत देकर राज्य में तेजस्वी के नेतृत्व में सरकार बनाएं। कांग्रेस प्रत्याशी मोहन श्रीवास्तव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गया के चौमुखी विकास को लेकर कृत संकल्पित रहा हूं। एक बार आप सभी का आशीर्वाद मिला तो शहर के चप्पे-चप्पे में विकास की रोशनी पहुंचेगी। इस मौके पर झारखंड बरही के विधायक उमाशंकर अकेला,गया जिलाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव,प्रो.विजय कुमार मिठठु,युगल किशोर सिंह,राजद जिलाध्यक्ष मुर्शीद आलम उर्फ निजाम, जितेंद्र यादव,सीपीआई सचिव सीताराम प्रसाद,माले के रीता वर्णवाल समेत महागठबंधन के कई नेता मौजूद थे।