भारत में हिंदी कंटेंट को लेकर नेटफ्लिक्स काफी पिछड़ता जा रहा है, इसी कारण नेटफ्लिक्स ने अपनी हिंदी ऑडियंस के लिए नयी-नयी फिल्मों को अपने प्लेटफॉर्म पर लगातार रिलीज कर रहा है। फिल्म सीरियस मैन, रात अकेली है, बिलबुल जैसी गंभीर फिल्मों के बाद कॉमेडी-ड्रामा फिल्म गिन्नी वेड्स सनी रिलीज की है। फिल्म नेटफ्लिक्स पर शुक्रवार (9 अक्टूबर) को रिलीज हुई है। फिल्म में बॉलीवुड के चले आ रहे प्यार में कनफ्यूजन वाली कहानी नये रंग में दिखाने की कोशिश की है।
फिल्म की कहानी
फिल्म में दिखाया गया है कि है एक परिवार में सतनाम सेठी यानि सनी (विक्रांत मैसी) नाम के लड़के की शादी को लेकर काफी चर्चा है। हर मां-बाप की तरह सनी के घर वाले भी चाहते है कि उनके बेटे की शादी हो जाए। सनी को तीन लड़कियां रिजेक्ट कर चुकी हैं। अब सनी चाहता है कि वह शादी का प्लान ड्रोप करके अपना बिजनेस करें। सनी एक अच्छा शेफ है वह अपना रेस्टोरेंट खोलना चाहता है लेकिन उससे के पिता जिद्द पर अड़े है कि पहले सनी की शादी होगी। सनी की शादी करवाने के लिए सनी के पिता की मुलाकात मैचमेकर शोभा जुनेजा (आएशा रज़ा मिश्रा) से होती है। शोभा जुनेजा की भी अपनी एक बेटी गिन्नी (यामी गौतम) है। गिन्नी का एक लड़के के साथ अफेयर था लेकिन लड़के ने शादी के लिए मना कर दिया जिसकी वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप के बाद भी दोनों एक दूसरे से मिलते रहते हैं। साथ में हैंगआउट करते हैं। अब शोभा जुनेजा यानी की गिन्नी की मां के मन में ख्याल आता है कि गिन्नी और सनी की शादी करवा दी जाए। अब दोनों परिवार के लोग गिन्नी और सनी की शादी करवाने पर अमादा हो गये हैं। क्या ये अरेंज मैरिज हो पायेगी? इसे जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।
सनी वेड्स गिन्नी मूवी रिव्यू
फिल्म की बात करें तो फिल्म में आपको कुछ भी नया देखने को नहीं मिलेगा। फिल्म में वहीं बॉलीवुड वाला तड़ता लगा कर बेमेल विक्रांत मैसी और यामी गौतम को पर्दे पर दर्शकों के सामने रिलीज कर दिया है। फिल्म विक्रांत मैसी और यामी गौतम के आजू-बाजू ही बुनी गयी है लेकिन दोनों की जोड़ी पर्दे पर बिलकुल नहीं जम रही हैं। फिल्म में विक्रांत मैसी का जिस तरह का किरदार है वह उसमें फिट नहीं हो पा रहे हैं। एक फिल्मी रोमांटिक युवा के रोल वाला चेहरा और बॉडी लैंग्वेज उनके पास नहीं है। यामी गौतम ने हमेशा की तरह ही एक सुंदर लड़की का किरदार निभाया है। यामी अपने किरदार के साथ न्याय करती नजर आयी हैं। फिल्म को देखकर लगता है कि बॉलीवुड की शादी की कई फिल्मों के सीन निकालकर सनी वेड्स गिन्नी में लगा दिए गये हैं। फिल्म को देखकर बॉलीवुड की शादी पर बनीं फिल्म की याद आ जाएगी।निर्देशक पुनीत खन्ना ने रोमांटिक दृश्यों को फिल्माने में खास मेहनत नहीं की और न ही उन्होंने यह कोशिश की कि कहानी में कुछ नया दिखाने की।