मलाइका अरोड़ा की रियलिटी शो India’s Best Dancer में वापसी, नोरा फतेही की हुई विदाई

फेमस डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर में जहां मलाइका अरोड़ा जज बनी हुई थी वहीं अब स्पेशल जज के तौर पर बैली डांसर नोरा फतेही की इस रियलिटी शो में एंट्री हुई है। बता दें कि मलाइक अरोड़ा के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ही उन्हें इस शो से हटना पड़ गया था। लेकिन अब खबर यह आ रही है कि 2 हफ्ते तक घर में आइसोलेट रह रही  छैया छैया अभिनेत्री मलाइका ने कोरोना टेस्ट करवाया है जिसमें वह नेगिटिव पाई गई है और जल्द ही रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर में वापसी करने जा रही है। वह इसकी शूटिंग सोमवार से शुरू करेंगी।बई मिरर से बात करते हुए, निर्माता रणजीत ठाकुर ने खुलासा किया कि मलाइका अरोड़ा 4 सप्ताह के बाद सोमवार से अपनी शूटिंग फिर से शुरू करने के लिए तैयार हैं। रणजीत ने बताया, “हां, मलाइका सोमवार को अपने वापसी एपिसोड की शूटिंग करेंगी। वह पहले 14 दिनों के लिए घर से बाहर थी। वह तीसरे हफ्ते में ही कोरोना नेगिटिव पाई गई थी लेकिन नह सेट पर लौटने से पहले थोड़ा आराम और समय चाहती थी। हम उन्हें किसी तनाव में नहीं लेना चाहते थे लेकिन अब वह ठीक है और सेट पर जल्द वापसी करेंगी। रणजीत ठाकुर ने यह भी कहां कि वह नहीं चाहते थे कि नोरा शो से अचानक ही चली जाएं, हम उन्हें शो से अच्छें से अलविदा करना चाहते थे। निर्माता ने आगे कहा कि नोरा फतेही का शो से अलविदा कहने के लिए सॉन्ग का प्रदर्शन होगा। रणजीत ठाकुर ने कहा, “नोरा लंबे समय से हमारे साथ काम करने के लिए उत्सुक है। नोरा एक अद्भुत व्यक्ति हैं।बता दें कि मलाइका अरोड़ा के अलावा, लोकप्रिय डांस रियलिटी शो में दो और जज टेरेंस लुईस और गीता कपूर  हैं ।

Related posts

Leave a Comment