विमलेश मिश्र
प्रयागराज : नैनी समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने अपने युवा सहयोगीयों के साथ गांव की पगडंडियों के सहारे विचरण कर भ्रम को दूर करने के लिए नए कृषि कानूनों पर किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि जो कानून किसानों के हित में हैं किंतु कुछ स्वार्थी तत्व किसानों के लिए अहितकारी बताने के लिए छल और झूठ का सहारा लेने में भी संकोच नहीं किया किसानों को बरगलाने का काम कर रहे है। संसद से पारित तीनों विधेयकों को लेकर तरह तरह का भ्रम पैदा किया जा रहा है लेकिन वास्तव में संसद में पारित तीनों कृषि विधेयक क्रांतिकारी बदलाव लाने वाले हैं। पतविंदर सिंह ने कहा कि पहली बात तो किसान को कोई भी उत्पादन बेचने के लिए मजबूर नहीं कर सकता और दूसरी बात इस विधेयक में प्रावधान है कि किसान देश भर में जहां भी बेहतर कीमत मिले वहां उत्पादन बेच सकता है।
सिंह जी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बधाइयां देते हुए कहा कि कृषि सुधार से जुड़े तीनों विधेयकों पर हस्ताक्षर कर मंजूरी देते हुए तीनों विधेयकों को कानून बना दिया जिसकी उन्हें करोड़ों किसानों की तरफ से लख लख बधाइयां देते हुए जय जवान,जय किसान का नारा विभिन्न ग्राम सभाओं में एक दूसरे का अभिनंदन करते हुए किसानों ने आवाज दी जय जवान,जय किसान । किसान जागरूकता पदयात्रा में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए कौशल किशोर.ओम प्रकाश मिश्रा, प्रभात मोहन,दलजीत कौर, हरमन जी सिंह,अर्चना,रश्मि, स्मृति, दिलीप ठाकुर,अजीत चौधरी,तूफानी लाल यादव, आशीष आदि स्वयंसेवक राष्ट्रभक्त हैं।