एनएच 96 का पूजन कर किया गया शुभारंभ

प्रयागराज नेशनल हाईवे 96 का  4 लेनिन  कार्य का शुभारंभ वैदिक रीति रिवाज से  पूजन अर्चन कर जीएसपी प्राइवेट लिमिटेड एवं प्रभा इंजीनियरिंग द्वारा किया गया मीडिया से बातचीत करते हुए उमेश जायसवाल ने बताया कि 353  पर कार्य  का प्रोजेक्ट  178 करोड रुपए का है इस मौके पर उमेश जायसवाल यस आर सिंह एचएन द्विवेदी मानवेंद्र जायसवाल अमित सिंह राकेश पति विजय सिंह माधव  व नारायण आदि मौजूद रहे

Related posts

Leave a Comment