वर्षों बीतने पर भी नहीं सुधरी गड्ढा युक्त सड़क की हालत

कौशाम्बी ! गड्ढायुक्त सड़क की हालत वर्षों बीत जाने के  बावजूद भी कोई सुधार नहीं हो सका है अब तो बारिश के मौसम में गड्ढायुक्त सड़क कीचड़ युक्त में तब्दील हो चुकी है। इस सड़क की हालत सुधरे तो कैसे सुधरे जब सड़क की दुर्दशा देखकर जिम्मेदार आलाधिकारियों ने आंख बंद कर रास्ता बदल लेते हैं या तो फिर देखने के बावजूद चुप्पी साधकर बैठ जाते हैं। सड़क की मरम्मती करण के लिए आलाधिकारी कोई ठोंस कदम भी नहीं उठा रहे हैं और ग्रामीण जनता को उन्ही के हालात पर जीने के लिए छोड़ दिया है।

गांव का मुख्य मार्ग होने के कारण ग्रामीण लोगों का इसी मार्ग पर दिनचर्या आवागमन होता है। कीचड़ युक्त सड़क पर गुजरते वक्त लोग सायकिल एवं मोटर सायकिल से फिसलकर गिर जाते हैं और सही सलामत घर नहीं पहुंच पाते हैं खास बात तो यह है कि इस सड़क पर लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है। कई दफा ग्रामीण लोग इस सड़क के बारे में आलाधिकारियों को अवगत कराया लेकिन किसी अधिकारी ने इस मार्ग की तरफ ध्यान नहीं किया। बड़े मंचों पर माइक के सहारे लंबे चौड़े भाषण से जनता को लुभाने वाले शासन सत्ता में बैठे लोग भी इस सड़क की दुर्दशा ठीक करवाने में कोई ठोंस पहल नहीं कर रहे हैं।

गौरतलब है कि चायल तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा कटैया गांव को जाने वाली मुख्य सड़क बालू से लदे भारी वाहनों के आवागमन से वर्षों बीते कटैया से लेकर बेनपुर तक की सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर बारिश के मौसम में कीचड़युक्त होकर रह गई है जिसकी सुध ना तो अधिकारी लेे रहे हैं और ना ही शासन सत्ता पर काबिज कोई नेता लेते है गांव तक पहुंचने में लोगों को काफी मशक्कत झेलनी पड़ती है और आए दिन लोग उसी कीचड़नुमा सड़क पर गिर कर जख्मी हो रहे हैं लेकिन इस सड़क की हालत कब सुधरेगी कटैया गांव के  ग्रामीण आलाधिकारियों से उम्मीद लगाए बैठी है।

Related posts

Leave a Comment