विमलेश मिश्र
प्रयागराज ! भारतीय जनता पार्टी महानगर प्रयागराज के तत्वाधान में आयोजित शहर पश्चिमी विधानसभा के प्रशिक्षण वर्ग वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती मीना चौबे उपस्थित कार्यकर्ताओं को पाथेय देते हुए कहा कि हमारी पार्टी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कार्यकर्ताओं के निर्माण एवं उसके विकास के लिए करती है क्योंकि कार्यकर्ता ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है और उन्हीं के संघर्ष और त्याग के बल पर हम आगे बढ़ा रहे हैं और राष्ट्रवाद के सपने को साकार कर रहे हैं और आगे कहा कि भाजपा में कार्यकर्ता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं देश का प्रधानमंत्री तक बन सकता है लेकिन अन्य दलों में ऐसा नहीं है क्योंकि उनके लिए उनका परिवार ही पार्टी है और हमारे यहां हमारी पार्टी ही परिवार है और आगे कहा कि हम सत्ता को सेवा के रूप में लेकर राष्ट्र का निर्माण कर रहे हैं हमारे नेता निर्णय लेने में सक्षम है जिसका परिणाम है हमारे दुश्मन देश आज हमसे लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है हमारी सरकार का यह अदम्य साहस था जो जनता की भावना को समझते हुए श्री राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण धारा 370 35a आर्टिकल का समाप्त करना नागरिक संशोधन एवं तीन तलाक कानून का बना कर देश के विवादित मुद्दों को समाप्त किया और हमारी सरकार गरीबों मजदूरों किसानों की सरकार है इसलिए सरकार के द्वारा जो भी योजनाएं बनाई जाती है वह अंत्योदय के आधार पर ही बनती है जिससे लाभ सीधा समाज के दबे कुचले गरीब परिवार तक पहुंच रहा है इसका सीधा प्रमाण है जनधन खाता योजना उज्जवला गैस योजना सौभाग्य योजना कृषि ऋण मोचन योजना आदि है अंत में उन्होंने कहा कि हमें जनता और सरकार के बीच में सेतु के रूप में कार्य करना है l और सर्व समाज को लेकर सर्वव्यापी बनकर काम करना है संगठन को सक्रिय एवं जीवंत बनाने के लिए हमेशा बैठक कर बूथ एवं सेक्टर के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद एवं संपर्क स्थापित करते रहना है और पार्टी के सभी कार्यक्रम एवं छह पर्वों को बूथो पर ही आयोजित करना है इसके अलावा हमें अपने बूथो की ग्रेडिंग करना सेक्टर की डायरी बनाना बूथो की व्हाट्सएप ग्रुप बनाना है और अपने आचार व्यवहार को एक कार्यकर्ता के रूप में रखना है ।
कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने मुख्य वक्ता श्रीमती मीना चौबे जी के द्वारा दिए गए मार्गदर्शन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि आपके द्वारा दिए गए मार्गदर्शन हम सभी कार्यकर्ता एक मंत्र के रूप में संकल्प लेकर कार्य करेंगे और पार्टी को मजबूती के साथ आगे बढ़ाएंगे ।
कार्यशाला का संचालन कुंज बिहारी मिश्र ने किया कार्यशाला में मुख्य रूप से कमलेश कुमार ,वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी शशि वार्ष्णेय डॉक्टर कीर्तिका अग्रवाल ,पदुम जायसवाल ,रमेश पासी ,रामलोचन साहू, राजेश सिंह, राजन शुक्ला ,मनोज कुशवाहा ,पवन श्रीवास्तव, अमन बलेचा ,श्रीमती किरण सिंह ,आभा जी ,अर्चना शुक्ला, शिखा रस्तोगी ,शोभिता श्रीवास्तव ,रेनू श्रीवास्तव, जगमोहन आर्य, प्रेम नारायण केसरवानी, राकेश जैन, प्रदीप केसरवानी ,विवेक केसरवानी, गौरव गुप्ता ,दीनानाथ कुशवाहा, कौशिकी सिंह, ज्ञान बाबू केसरवानी, संजय कुशवाहा, मनोज कुशवाहा ,यश विक्रम त्रिपाठी ,संस्कार सिन्हा एवं सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी, एवं मोर्चा ,प्रकोष्ठ ,प्रकल्प एवं विभाग पदाधिकारी उपस्थित थे।