86वीं अखिल भारतीय रेलवे एथलेटिक्‍स चैम्पियनशिप में बरेका का उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन

वाराणसी।
पूर्व रेलवे खेलकूद संघ के तत्‍वावधान में  29 मार्च 2022 से 31 मार्च 2022 तक कोलकाता में आयोजित 86वीं अखिल भारतीय रेलवे एथलेटिक्‍स चैम्पियनशिप में बरेका एथलेटिक्‍स टीम के महिला एवं पुरूष खिलाडि़यों ने उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन किया । जिसमें ज्‍योति एवं रेखा सिंह ने गोला प्रक्षेप  (हेमर थ्रो) में क्रमश: स्‍वर्ण एवं रजत पदक प्राप्‍त किया । इसी क्रम में 20 किलो मीटर पैदल चाल में दया शंकर पटेल ने रजत पदक तथा अजय कुमार विंद ने 1500 मीटर दौड़ में रजत पदक प्राप्‍त किया ।
62वीं अखिल भारतीय रेलवे कुश्‍ती चैम्पियनशिप में बरेका कुश्‍ती टीम का बेहतर प्रदर्शन
 26 मार्च 2022 से 27 मार्च 2022 तक गोरखपुर में एवं  30 मार्च 2022 से 31 मार्च 2022 तक जबलपुर में आयोजित 62वीं अखिल भारतीय रेलवे कुश्‍ती चैम्पियनशिप में बरेका कुश्‍ती टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया । जिसमें जगदीश प्रसाद ने 60 किलोग्राम भार वर्ग में, दीपक ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में तथा किशन कुमार ने 120 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्‍य पदक प्राप्‍त किया । यह बरेका के लिए बड़े ही गौरव की बात है ।

Related posts

Leave a Comment