फिल्मी दुनिया जितनी बाहर से ग्लैमरस और शानदार दिखती है, पर्दे के पीछे यहां का हाल काफी अलग है। यहां आज जो स्टार है, वो कल क्या होगा, किसी को नहीं पता। कब किसकी फिल्म चले और कब स्टार से फ्लॉप स्टार बन जाए, इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता। अब आज हम आपको ऐसी एक्ट्रेस की कहानी बताने वाले हैं जो एक समय पर पॉपुलर एक्ट्रेस थीं। लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा होगा कि एक वक्त उनका इतना बुरा आएगा। इतना ही नहीं इस एक्ट्रेस की मौत भी काफी दर्दनाक हुई थी। हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वह थीं निशा नूर।
निशा, साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस थीं और 80 के दशक में उनका जलवा हर जगह था। उन्होंने कई हिट फिल्में दी और वह इतनी शानदार एक्ट्रेस थीं उनके साथ हर डायरेक्टर काम करना चाहता था।
फिल्में चलना हुईं बंद
हालांकि फिर एक्ट्रेस की लाइफ में ऐसे दिन आए कि उनकी फिल्में चलना बंद हो गई। फिल्मों के ना चलने पर उन्हें काम मिलना भी बंद हो गया। इसके बाद उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई। फिर वह बड़े पर्दे से दूर हो गईं और इसके बाद उनके बारे में किसी को नहीं पता चला कि वह कहां गईं।
बीमारी से हुई हालत खराब
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ समय बाद फिर ऐसी खबरें आई कि एक्ट्रेस को उनकी हालत का फायदा उठाकर उन्हें वेश्यावृत्ति में धकेल दिया और फिर उन्हें एड्स हो गया। एक्ट्रेस की हालत भी इतनी सही नहीं थी कि वह अपना इलाज कर पाएं और फिर एक दिन वह सभी को इस दुनिया में छोड़कर चली गईं।रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2007 में एक्ट्रेस को एक दरगाह के बाहर पाया गया था। उस समय उनके शरीर पर चींटियां रेंग रही थीं। उनके शरीर को फिर अस्पताल ले जाया गया और वहां जाकर पता चला कि उन्हें क्या दिक्कत थी। निशा की हालत काफी खराब हो गई थी। कोई उन्हें पहचान नहीं पा रहा था। सभी उनकी हालत से काफी हैरान हो गए थे।