भारतीय रेल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेल कर्मियों को प्रतिवर्ष रेल सप्ताह समारोह के दौरान सम्मानित किया जाता है। इसी क्रम में वर्तमान वर्ष 2020 के रेल सप्ताह पुरस्कारों के लिए घोषित रेल कर्मियों की सूचि मे उत्तर मध्य रेलवे के 6 कर्मचारियों एवं अधिकारियों को चयनित किया गया है।
इन 6 कर्मियों में श्री राम निवास बघेल -ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-iv, श्री राम तपस्वी लोको पायलट, श्री ब्रह्म नारायण मिश्रा मुख्य सतर्कता निरीक्षक, श्री विकास केशरी सहायक कारखाना प्रबंधक, श्री शांतनु गुप्ता सहायक मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर, श्री बिजयी प्रसाद एक्ज़ीक्यूटिव इंजीनियर शामिल हैं।
ज्ञात हो कि, श्री रामनिवास पुत्र श्री आदिराम ट्रैक मेंटेनर ने दिनांक 01.12.2019 एवं 08.12.2019 को अन्नतपेठ-डबरा सेक्शन के मध्य एवं अन्नतपेठ यार्ड में मेगा ब्लाक के दौरान पूरी निष्ठा एवं कुशलता के कार्य करते हुए कट और होल को सही तरीके से किया गया जिससे अप रोड का टीआरआर क्रमशः 780 मीटर एवं 800 मीटर सफलता पूर्वक किया जा सका। इसके अतिरिक्त इनके द्वारा दैनिक कार्य निष्पादन में कुशलता का परिचय दिया गया और इन्होंने डबरा यार्ड डाउन रोड में प्वाइं नंबर 102 बी और 111 बी के फिश प्लेटों के ज्वाइंटों के विजुअल एक्जामिशन करते समय दो फिश प्लेट क्रेक पकड़ी और उन्हें तुरंत बदला।
श्री रामनिवास बघेल पुत्र श्री राधे राम लोहार का कार्य ईमानदारी, सजगता एवं तत्पर्ता से करने के कारण टीआरआर में एक अच्छी उपलब्धि प्राप्त की जा सकी एवं डबरा यार्ड में समय से पहले फेश प्लेट के क्रेक को पकड़ कर दूर किया जिससे रेलवे यातायात असुरक्षित होने से बचाया जा सका।
इसी प्रकार दिनांक 15.08.2019 को श्री राम तपस्वी, लोको पायलट मुख्यालय कानपुर गाड़ी संख्या 12393 इंजन संख्या 39028/TKD कानपुर-दिल्ली खण्ड में गाड़ी कार्य करने हेतु बुक किये गये थे। इन्होंने कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर गाड़ी का चार्ज प्लेटफार्म नं.-1 पर लिया। उस समय वर्षा हो रही थी तथा एक तरफ प्लेटफार्म होने के कारण गाड़ी को चेक करना कठिन था। इसके बावजूद भी क्रू ने इंजन के अण्डरफेम निरीक्षण के दौरान पाया की ट्रैक्शन लिंक बार नं. 2 टूटा हुआ है। यह गाड़ी संचालन के लिए सुरक्षित नहीं था। इन्होंने स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए तुरन्त कर्षण लोको निरीक्षक तथा ऑन ड्यूटी क्रू नियंत्रक को बताया, जिनकी सूचना पर मौके पर मेन्टेनेंस स्टाफ तथा मुख्य लोको निरीक्षक पहुँचे। जॉच करने पर पाया कि स्थिति बेहद खतरनाक है, जो संचालन के लिए सुरक्षित नहीं है। अत: लोको को गाड़ी से कटवा कर शेड भेजा गया।
इनकी इस सजगता और कर्तव्यनिष्ठ कार्य निष्पादन से रेल संचालन को सुरक्षित बनाने में सहायता मिली। इस उल्लेखनीय योगदान एवं रेलवे में तकनीकि प्रगतिशील कार्य के दृष्टिगत लोको पायलट श्री राम तपस्वी को रेल मंत्री पुरस्कार हेतू चयनित किया गया।