प्रयागराज ! कार्यवाहक अध्यक्ष सेंटर गवर्नमेंट एम्पलाइज क्राॅन्फेडरेशन एंड वर्कर्स उत्तर प्रदेश सुभाष चंद्र पांडे ने कहा कि आवश्यकतानुसार वेतन का निर्धारण करने की मांग तथा मंहगाई भत्ते की मांग को लेकर १९|०९|१९६८ को १ दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल की गई थी।उस हड़ताल में १७ लोगों की जान गई थी,४०,००० लोग निलम्बित हुए थे, ६४,००० लोग बर्खास्त हुए थे। और अनगिनत लोगों को चार्जशीट दी गई थी । शत प्रतिशत महंगाई का शिथलीकरण करके पूरा महंगाई भत्ता देने की प्रमुख मांग थी।
इस हड़ताल के पश्चात जब तीसरा वेतन आयोग गठित हुआ तो तत्कालीन सरकार से अपेक्षा की गई थी कि सरकार उपरोक्त दोनों मांगों पर अपना सकारात्मक रूख रखेगी परिणाम स्वरूप तीसरे वेतन आयोग में महंगाई भत्ते का निर्धारण कर दिया गया।
आज हम कर्मचारीयो को जो कुछ मिल रहा है उन्ही हड़तालीयो के त्याग और बलिदान के कारण मिल रहा है।
१९६८ की हड़ताल में भाग लेने वाले कर्मचारियों एवम् सभी उत्पीड़ीत साथियों को मेरा लाल सलाम।