प्रयागराज । भाजपा प्रयागराज महानगर की सिविल लाइन कार्यालय में सदस्यता अभियान के दूसरे चरण को लेकर बैठक आयोजित किया गया इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने कहा कि सदस्यता अभियान के दूसरे चरण में सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सदस्य बनने को अपने निर्धारित लक्ष्य को पूरा करें और कहा कि प्रयागराज महानगर के द्वारा 6, 12 ,15 अक्टूबर को विशेष सदस्यता अभियान चलाया जाएगा जिसमें कार्यकर्ता घर-घर का दरवाजा खटखटाएंगे और लोगों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता से जोड़ने का काम करेंगे
जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि बैठक में विधायकों को 10000, सासंद, महापौर को 20000, पार्षदों एवं महानगर के पदाधिकारियों को 500 मंडल मंडल मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी को 200, सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।
संचालन महामंत्री वरुण केसरवानी ने किया ।
बैठक में राजू पाठक , गिरजेश मिश्रा, विवेक अग्रवाल ,प्रमोद मोदी ,रामलोचन साहू , राजेश केसरवानी,शोभित श्रीवास्तव, सुभाष वैश्य,विवेक मिश्रा, राजेश गोंड , आदि महानगर के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।