प्रयागराज । ज्ञान गुण सागर वाहिनी के अध्यक्ष कुश श्रीवास्तव ने कहां कि हमारी संस्था ज्ञान गुण सागर वाहिनी के द्वारा संकल्पित 52 हनुमान चालीसा एकादश पाठ का उद्यापन धूम-धाम से रामनवमी की शुभ पूर्व संध्या पर हनुमान निकेतन मंदिर, सिविल लाइंस में हुआ।
साथ ही हनुमान चालीसा एकादश पाठ और सुंदरकांड का संगीतमय पाठ किया गया जिसमें मंदिर में आये हनुमान भक्तों ने बड़-चढ़ कर सम्मिलित होकर भक्ति भाव से पाठ का आनंद प्रसाद लिया।
ज्ञान गुण सागर वाहिनी की यात्रा के विषय में आपको ज्ञात कराते हुए बड़ी प्रसन्नता हो रही है कि विगत वर्ष में हमने प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर आदि नगरों में हनुमान चालीसा एकादश पाठ और बच्चों में हनुमान जी पर आधारित प्रश्नोंत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की, जिसमें बच्चों के साथ, उनके अभिभावकों ने भी सहभागिता की एवं हमारा उत्साहवर्धन किया।
हनुमान चालीसा एकादश पाठ कड़ी में हमने प्रयागराज महानगर के सभी महत्वपूर्ण एवं प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों में जैसे बड़े हनुमान मंदिर – बंधवा, हनुमत निकेतन मंदिर – सिविल लाइंस, नवग्रह हनुमान मंदिर – रामबाग, हनुमान मंदिर – कटरा, हनुमान मंदिर – पोंगहट मुंडेरा, हनुमान मंदिर – शांतिपुरम और फाफामऊ, हनुमान मंदिर – नैनी, हनुमान मंदिर – झूंसी आदि मंदिरों में हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें वाहिनी के सदस्यों के साथ स्थानीय भक्तों ने भी प्रसन्नता से उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने व्यक्तिगत जीवन में हनुमान चालीसा का पाठ एवं प्रचार प्रसार का संकल्प लिया।
ज्ञान गुण सागर के विगत 52 सप्ताहों से निरंतर चल रही है एकादश पाठ का संकल्प पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज उद्यापन के आयोजन के सुअवसर पर ज्ञान गुण सागर वाहिनी के अध्यक्ष कुश श्रीवास्तव ने डॉ नरेंद्र सिंह गौड़ – वरिष्ठ भा.ज.पा. नेता एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, वी. पी. श्रीवास्तव – वरिष्ठ अधिवक्ता, इलाहाबाद उच्च न्यायालय, हर्षवर्धन वाजपेई – विधायक, शहर उत्तरी, के. पी. सिंह – से.नि. पुलिस महानिरीक्षक उत्तर प्रदेश एवं अध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद, काशी प्रांत का इस आयोजन में स्वागत-सत्कार किया। इस आयोजन में उपस्थित रहे संस्था के वरिष्ठ सदस्य सुनील क्षेत्री, राष्ट्र गौरव, अवनीश श्रीवास्तव, मंजेश श्रीवास्तव, अरुण मिश्रा,आशुतोष सिंह आदि ने संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ का रसास्वादन किया।
इस आयोजन में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता श्री पवन सिंह पुंडीर ने अपनी भजन मंडली के साथ एकादश हनुमान चालीसा पाठ एवं सुंदरकाण्ड की अद्भुत संगीतमय प्रस्तुति की।
मंदिर में दर्शन हेतु आये श्रद्धालुओं ने भी हनुमान चालीसा एवं सुंदरकाण्ड का पाठ किया और अत्यधिक उत्साहित रहे, जयकारों की गूंज से मंदिर के आस-पास का वातावरण भक्तिमय हो गया।
हनुमान जी की भव्य आरती, प्रसाद वितरण और सुंदरकांड और हनुमान चालीसा पाठ की प्रति भेंट करने के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। आयोजन में टेम लोग आये अमिताभ श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव अजय श्रीवास्तव, स्वाति श्रीवास्तव, श्रद्धा सिंह उपस्थित थे।