52वीं अखिल भारतीय अंतर रेलवे जिम्नास्टिक चैंपियनशिप का हुआ समापन

महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे ने पुरस्कार वितरण कर जिम्नास्टिक चैंपियनशिप का समापन किया

यह आयोजन हमारे भारतीय रेल के खिलाड़ियों के  बेहतर तैयारी का अवसर सिद्ध होगा: महाप्रबंधक 

 

प्रयागराज ।  ज्ञात हो कि दिनांक 14.10.2023 से 16.10.2023 तक खेलगाँव पब्लिक स्कूल प्रयागराज के जिम्नास्टिक हॉल में जिम्नास्टिक चैंपियनशिप का आयोजित किया गया।

दिनांक 16.10.2023 को 52वीं अखिल भारतीय अंतर रेलवे जिम्नास्टिक चैंपियनशिप के समापन समारोह में महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे  सतीश कुमार, संस्थापक एवं अध्यक्ष खेलगाँव पब्लिक स्कूल डॉ. यू. के. मिश्रा सहित उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

 

इस तीन दिवसीय समागम में भारतीय रेल के विभिन्न ज़ोनों से आए लगभग 55 खिलाड़ी ने भाग लिया। समापन समारोह में उपाध्यक्ष उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ, श्री अभिजीत सिंह ने उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ की ओर से उपस्थित गणमान्य अतिथियों एवं खिलाड़ियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर अपने समापन संबोधन में महाप्रबंधक ने भारतीय रेल के विभिन्न ज़ोनों एवं उत्पादन इकाइयों से आए समस्त जज, प्रबंधक, कोच, खिलाड़ी एवं अन्य उपस्थित अतिथिगण, रेलकर्मी बन्‍धुओं को इस चैम्पियशिप के सफल और सौहार्द्रपूर्ण आयोजन के लिए सबको बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह आयोजन हमारे भारतीय रेल के खिलाड़ियों के लिए आगामी प्रतियोगिताओं की बेहतर तैयारी का अवसर सिद्ध हुआ होगा।

इसी क्रम में महाप्रबंधक  सतीश कुमार ने फ्लोरपोममेलआर रींग्स खेलवौलटिंग टेबलपैररल बारहोरिजेंटल बार में विजेताओं और प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया।

जिम्नास्टिक चैंपियनशिप के फ्लोर खेल में उजवल सी. नायडू (SER) ने स्वर्ण पदक, श्याम शर्मा (NR) ने रजत पदक, सिद्धार्थ वर्मा (NCR) ने काँस्य पदक, पोममेल खेल में आदित्य सिंह राणा (NCR) ने स्वर्ण पदक, सुमन हलदार(SER) ने रजत पदक, अंकुर शर्मा (NCR) काँस्य पदक, आर रींग्स खेल में स्वातीश के. पी. (SER) ने स्वर्ण पदक, आदित्य सिंह राणा (NCR) ने रजत पदक, उजवाल सी नायडू (SER) ने काँस्य पदक, वौलटिंग टेबल खेल में उजवाल सी नायडू (SER) ने स्वर्ण पदक, सिधार्थ वर्मा (NCR) रजत पदक, विशाल पी. (SER) ने स्वर्ण पदक, पैररल बार खेल में आदित्य सिंह राणा (NCR) ने स्वर्ण पदक, श्याम शर्मा (NR) ने रजत पदक, अंकुर शर्मा (NCR) ने काँस्य पदक, होरिजेंटल बार खेल में आदित्य सिंह राणा (NCR) ने स्वर्ण पदक, सिद्धार्थ वर्मा (NCR) ने रजत पदक, वैभव चौरसिया ने (WR) ने काँस्य पदक, व्यक्तिगत चैंपियनशिप खेल में आदित्य सिंह राणा (NCR) ने स्वर्ण पदक, उजवल सी. नायडू (SER) ने रजत पदक, सिद्धार्थ वर्मा (NCR) ने काँस्य पदक, टीम चैंपियनशिप खेल में उत्तर मध्य रेलवे ने स्वर्ण पदक, दक्षिण पूर्व रेलवे ने रजत पदक, पूर्वी रेलवे ने काँस्य पदक प्राप्त किया।

इसके उपरांत समापन समारोह में महासचिव उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ,  हिमांशु शेखर उपाध्याय ने उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर अपने उदबोधन में संस्थापक एवं अध्यक्ष खेलगाँव पब्लिक स्कूल डॉ. यू. के. मिश्रा ने इस आयोजन के लिए उत्तर मध्य रेलवे को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और कहा कि, भारतीय रेल में ही राष्ट्र के सर्वश्रेष्ठ जिम्नास्ट कार्यरत हैं और बताया कि उत्कृष्ट खिलाड़ियों को रेलवे द्वारा खेल तथा तैयारियों की अच्छी सुविधाएं और अवसर दिया जाता है। उन्होंने इसके लिए रेल प्रशासन को धन्यवाद दिया।

Related posts

Leave a Comment