प्रयागराज मेला प्राधिकरण महाकुंभ के लिए तैयार कर रहा मेला मित्र
प्रयागराज । प्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओर पुलिस लाइंस माघ मेला क्षेत्र मे मेला मित्र के रूप मे एच्छिक सेवा प्रदाताओं के लिए जागरुकता कार्यशाला आज आयोजित की गयी । इस कार्यक्रम मे 500 छात्रों को मेला मित्र के रूप मे परिचय पत्र एवं टी शर्ट दिया गया। महाकुंभ के मेला अधिकारी विजय किरण आनंद, डीआईजी माघ मेला प्रयागराज डॉ राजीव नारायण मिश्र , एडीएम महाकुंभ / मेलाधिकारी दयानन्द प्रसाद, एडीएम महाकुंभ डॉ विवेक चतुर्वेदी , उप मेला अधिकारी विवेक शुक्ला, सत्येष् मिश्र, सिद्धांत यादव, सीएमपी पीजी कॉलेज के असिस्टेंट प्रो डा पूर्णेंदु मिश्रा,
, प्रमोद कुमार द्विवेदी एमएनएनआई टी इलाहाबाद, IIIT से डा विजय चौरसिया, प्रो विनीत तिवारी ने मेला मित्र एवं एच्छिक सेवा प्रदाता के महत्व पर चर्चा करते हुए उपस्थित छात्रों को इस सेवा मे आगे आने का आह्वान किया l