प्रयागराज। गत 17 जून को हंडिया थाना क्षेत्र के रसूलपुर में हुई आगजनी मे पाल समाज के 5 परिवारों के भैंसे, बकरियों सहित पूरी गृहस्थी जल कर खाक हो जाने की घटनामें पीड़ितों को सरकारी सहायता दिलाने को लेकर सपा जिलाध्यक्ष अनिल यादव, एमएलसी डॉ मानसिंह यादव सहित पार्टी के नेताओं ने आज जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।
सपा नेताओं ने जिले भर में बढ़ी आगजनी की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से यह भी मांग उठाई की इस तरह की घटनाओं में पीड़ितों के प्रति अत्यधिक संवेदनशीलता बरती जाय। रसूलपुर के मामले में बताया गया कि पीड़ितों की पूरी गृहस्थी ही जल कर खाक हो चुकी है। खाद्यान्न, कपड़े, गहने, नकदी, यहाँ यहाँ तक कि खाना बनाने के बर्तन एवं चारपाई तक नष्ट हो गए हैं। इन परिवारों को तत्काल सरकारी सहायता की जरुरत है।
सपा नेताओं ने ज्ञापन में कहा है कि जिले भर में हो रही आगजनी की घटनाओं को तत्काल नियंत्रित करने के लिये अग्निशमन दल को पूरी तरह से मुस्तैद रखा जाय. घटना की सूचना पाते ही शीघ्रतिशीघ्र पहुँचकर काबू पा सके ताकि जन धन हानि को बचाया जा सके।
इस मौके पर सर्व अनिल यादव, डॉ मानसिंह यादव,अमरनाथ सिंह मौर्य, अभय राज यादव, डॉ राजेश यादव, राम अवध पाल, दान बहादुर मधुर,रविन्द्र यादव एडवोकेट,कुलदीप यादव,नाटे चौधरी,भोला यादव,सुशील यादव, कृष्ण राज, जगदीश यादव,आकाश, सुदीप विश्वकर्मा, अशोक अंजान आदि मौजूद थे।