प्रयागराज। लाॅकडाउन में प्रदेश की ग्रीन व आरेन्ज जोन के जिलों की अधीनस्थ अदालतें आठ मई से खुली है और वहां काम शुरू हो गया है। वहां पर सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट सहित केंद्र व राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है।
निबंधक शिष्टाचार आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 18 मई को ग्रीन व आरेन्ज जोन की 49 अधीनस्थ जिला अदालतों में 3089 मामलों की सुनवाई की गयी जिसमे से 990 मामले निस्तारित किये गये। प्रदेश के 63 जिलों की अदालतों में विचाराधीन कैदियों की रिमांड एवं अन्य न्यायिक कार्य वीडियो कान्फ्रेनिं्सग से निपटाये गये। जिसमे रेड जोन की अदालतें भी शामिल है। कुल 2939 मामलो में वीडियो कांफ्रेंसिंग की गयी।