आईपीएल-2023 का मिनी ऑक्शन विदेशी क्रिकेटरों के लिए मेगा ऑक्शन बन गया। आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों ने विदेशी क्रिकेटरों पर दिल खोलकर पैसे लुटाए। बोली इतनी बड़ी लगी कि आईपीएल इतिहास के सारे रिकॉर्ड टूट गए। इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन को 18.5 करोड़ और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन 17.50 करोड़ रुपये के साथ आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे पहले दो क्रिकेटर बन गए। करन को पंजाब किंग्स और ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने खरीदा।
मिनी ऑक्शन शुक्रवार को ढाई बजे शुरू और रात करीब पौने नौ बजे खत्म हुआ। यानी ऑक्शन करीब छह घंटे चला। कुल 405 खिलाड़ी ऑक्शन में उतरे थे, जिसमें से सिर्फ 80 खिलाड़ियों पर बोली लगी। इनमें से 29 खिलाड़ी विदेशी रहे। 10 टीमों को मिलाकर कुल 206.5 की रकम खिलाड़ियों को खरीदने के लिए थी। इसमें से सिर्फ 167 करोड़ रुपये खर्च हुए। इसमें से 103.95 करोड़ यानी 62.25 फीसदी राशि ऑलराउंडर्स के खाते में गई।इंग्लिश टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स पर पिछली साढ़े 12 करोड़ रुपये की बोली का भी रिकॉर्ड टूट गया। उन्हें 16.25 करोड़ रुपये में चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा। वह आईपीएल ऑक्शन इतिहास के संयुक्त रूप से तीसरे महंगे क्रिकेटर बन गए। वहीं, पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन करने वाले वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन को लखनऊ ने 16 करोड़ में खरीदकर चौंका दिया।
इसी के साथ पूरन नीलामी इतिहास में एक और रिकॉर्ड बना दिया। विकेटकीपर के तौर पर अब तक सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए। इससे पहले सबसे ज्यादा कीमत पाने वाले विकेटकीपर मुंबई के ईशान किशन (15.25 करोड़) थे। किसी को उम्मीद नहीं थी कि पूरन पर इतनी बोली लगेगी। पूरन सिर्फ आईपीएल नहीं, टी20 वर्ल्ड कप में भी खराब फॉर्म में रहे थे।भारतीय क्रिकेटरों में सबसे महंगे बिकने वाले मयंक अग्रवाल रहे। उन्हें हैदराबाद ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा। हर बोली की तरह इस बार अनजान चेहरों पर टीम मालिकों ने उम्मीदों से ज्यादा रुपये लुटाए। बेहद कठिन शुरुआती दिन काटने वाले बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को साढ़े पांच करोड़ में दिल्ली ने खरीदा, तो जम्मू कश्मीर के ऑलराउंडर विवरांत शर्मा पर 2.60 करोड़ और हिमाचल प्रदेश के स्पिनर मयंक डागर पर हैदराबाद ने 1.8 करोड़ रुपये की मोटी राशि लगाई।
हरिद्वार में जन्मे उत्तराखंड के राजन कुमार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 70 लाख रुपये में खरीदा। पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलने वाले शिवम मावी अनकैप्ड भारतीय क्रिकेटरोंं में सबसे महंगे रहे। उन्हें गुजरात ने छह करोड़ में खरीदा।