प्रयागराज । आम आदमी पार्टी काशी प्रांत की बैठक लोक सेवा आयोग सिविल लाइन रोड स्थित प्रयागराज प्रांत कार्यालय में संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता काशी प्रांत अध्यक्ष पवन तिवारी जी और संचालन प्रयागराज जिलाध्यक्ष सर्वेश यादव ने किया। काशी प्रांत अध्यक्ष पवन तिवारी ने कहा की जेलों में संगठन को मजबूत करने के लिए 4 नवंबर से प्रादेशिक सदस्यता अभियान की शुरुआत होगी। प्रत्येक जिले को हर महीने 5000 सदस्य बनाने होंगे। प्रादेशिक सदस्यता अभियान की साप्ताहिक समीक्षा प्रदेश प्रभारी संजय सिंह द्वारा किया जाएगा, साथ ही स्थानीय स्तर पर भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर महीने में कम से कम एक जनआंदोलन और एक रचनात्मक कार्यक्रम हर जिले में किए जाएंगे। बैठक में संगठन को मजबूत करने के लिए काशी प्रांत के जिलों के जिला प्रभारी बनाए गए जिसमें फतेहपुर के लिए प्रदीप श्रीवास्तव, कौशांबी के लिए राम पटेल, सोनभद्र के लिए सुनील पांडे, प्रयागराज के लिए मोहम्मद शाहजहा, वाराणसी जनपद के लिए पवन तिवारी, मिर्जापुर के लिए मनीष गुप्ता,जौनपुर के लिए इंद्रेश चंद्रा, चंदौली के लिए अरविंद पटेल को प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई। बैठक में प्रयागराज जिला अध्यक्ष सर्वेश यादव,सोनभद्र जिलाध्यक्ष रमेश गौतम,फतेहपुर जिला अध्यक्ष रणजीत मौर्य,कौशांबी जिला अध्यक्ष इलियास खान, वाराणसी जिला अध्यक्ष रमाशंकर पटेल, चंदौली जिला अध्यक्ष अशोक सिंह, काशी प्रांत कार्यकारणी सदस्य ज्योति जंग सिंह आदि की उपस्थित थे।
4 नवंबर से आम आदमी पार्टी चलाएगी सदस्यता अभियान
