38 घंटे की हवाई यात्रा करने से परेशान हुए जॉनी बेयरस्टो

वनडे वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से भारत में होने जा रहा है। जिसको लेकर सभी टीमें भारत पहुंच रही हैं। इसी कड़ी में इंग्लैंड टीम भी भारत पहुंच चुकी है। हालांकि, इस बीच इंग्लिश टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने भारत दौरे को लेकर अपनी बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

दअरसल, बेयरस्टो ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड से भारत तक 38 घंटे की यात्रा की। जोश बटलर की अगुवाई में इंग्लैंड टीम टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए बुधवार को अपनी यात्रा शुरू की। इस दौरान जॉनी बेयरस्टो ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम के जरिए एक स्टोरी शेयर की। जिसमें उन्होंने भारत दौरे का जिक्र किया।

उन्होंने इस दौरान अपनी पोस्ट में लिखा, आखिरी पड़ाव आ रहा है, कुछ यात्रा हुई 38 घंटे और गिनती जारी है। साथ ही उन्होंने हंसने वाली इमोजी भी शेयर की।

बता दें कि, इंग्लैंड टीम अपने दो अभ्यास मैच 30 सितंबर को भारत के खिलाफ और 2 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। दोनों ही मैच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेले जाएंगे। वहीं इस टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ करेंगे।

Related posts

Leave a Comment