प्रयागराज । 35वें क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता दिनांक 08.10.2024 के द्वितीय दिवस के अवसर पर प्रातः 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक भैया-बहिनों की 100 मी ,400 मी ,800 मी ,1500 मी दौड़, गोला फेक, लंबी कूद, चक्का फेंक, ऊंची कूद, बाधा दौड़ ,जैसी शिशु वर्ग ,बाल वर्ग एवं तरुण वर्ग की कुल 70 प्रतियोगिताए संपन्न हुई, ये सभी प्रतियोगिताएं दो पालियों में संपन्न हुई । इस खेलकूद प्रतियोगिता में पूर्वी उत्तर प्रदेश के चारों प्रान्तों (काशी प्रान्त, गोरक्ष प्रान्त, कानपुर प्रान्त एवं अवध प्रान्त ) में काशी प्रान्त ने 30 गोल्ड, 16 सिल्वर तथा 08 कांस्य के साथ 54 पदक प्राप्त करते हुए कुल 206 अंकों के साथ अपना दबदबा कायम रखा। भैया बहनों के चारों वर्गों (शिशु, बाल, किशोर एवं तरुण) की 37 प्रतियोगिताएं प्रथम पाली में संपन्न हुई, तत्पश्चात भोजनोपरान्त अपरान्ह 2:00 बजे से पुनः प्रतियोगिताएं प्रारंभ होकर सायं 5:00 बजे तक विभिन्न प्रकार की शेष 33 प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। इन प्रतियोगिताओं के चारों वर्गों में (शिशु, बाल, किशोर एवं तरुण वर्ग) में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया/बहिनों को विद्या भारती के अधिकारी गण- क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद जी, क्षेत्रीय सह-संगठन मंत्री डॉ राम मनोहर जी ,क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख जगदीश कुमार सिंह जी, क्षेत्रीय शिशु वाटिका प्रमुख विजय उपाध्याय जी, विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष दिव्यकांत शुक्ल जी, चिंतामणि सिंह जी, सम्भाग निरीक्षक गोपाल तिवारी जी एवं महानगर के विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों के प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार जी, युगल किशोर मिश्र जी, बांके बिहारी पाण्डेय जी, अजय कुमार मिश्र जी, इन्द्रजीत त्रिपाठी जी तथा महानगर के विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ता गणों के द्वारा सम्मानित किया गया ।
आज की संपन्न हुई सभी प्रतियोगिताओं का परिणाम निम्नलिखित है –
क्रं. टीम गोल्ड सिल्वर कांस्य कुल अर्जित अंक
1 काशी नगरीय 30 16 08 54 206
2 कानपुर नगरीय 12 15 14 41 119
3 गोरक्ष नगरीय 09 13 11 33 95
4 अवध नगरीय 05 07 10 22 56
5 काशी ग्रामीण 04 05 06 15 41
6 अवध ग्रामीण 01 03 07 11 21
7 गोरक्ष ग्रामीण 01 02 06 09 17
8 कानपुर ग्रामीण 00 01 00 01 03