34वीं वाहिनीं पीएसी वाराणसी में उत्तर प्रदेश पुलिस की पांच दिवसीय वॉलीबॉल ‘क्लस्टर’ के विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का हुआ शुभारंभ

वाराणसी / प्रयागराज। 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी में 69वीं उत्तर प्रदेश पुलिस की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं वालीबाल, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, टेबल टेनिस, योग एवं सेपक टकरा प्रतियोगिताओ का शुभारंभ मुख्य अतिथि तथा  सह आयोजन सचिव डाo राजीव नारायण मिश्र, आईपीएस, सेनानायक, 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी द्वारा पीएसी के परेड ग्राउण्ड  में किया गया।
इस प्रतियोगिता में  उत्तर प्रदेश पुलिस के विभिन्न 14 जोन- लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, बरेली, आगरा, जीआरपी, पीएसी मध्य जोन, पीएसी पूर्वी व पीएसी पश्चिमी जोन, रेडियो तथा प्रशिक्षण जोन लखनऊ के कुल, महिला- पुरुष 807 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं ।
उत्तर प्रदेश पुलिस के विभिन्न ‘जोनल टीम मैनेजर्स’ से मुख्य अतिथि द्वारा परिचय प्राप्त किया गया। ‘नीट आफ मार्शल’ रणजीत कुमार तिवारी द्वारा समस्त टीमों को ग्राउण्ड से ‘मार्च पास्ट’ की कार्यवाही बैण्ड की मधुर धुन पर सभी टीमों द्वारा उत्कृष्ट टर्नआउट के साथ संपन्न कराई गई। टीमों के ‘मार्च पास्ट’ द्वारा दिये गये अभिवादन को मुख्य अतिथि द्वारा सलामी मंच से स्वीकार किया गया। प्रतिभागियों के इस अच्छे प्रदर्शन का दर्शकों द्वारा ताली बजाकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि डॉ राजीव नारायण मिश्र, आईपीएस द्वारा द्वारा सलामी मंच से इस प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की गयी।
कार्यक्रम में उपस्थित  पूनम मौर्य, अध्यक्षा जिला पंचायत एवं  दीपिका मिश्रा, अध्यक्षा महिला कल्याण केंद्र 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी द्वारा संयुक्त रूप से रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
पांच दिवसीय खेल प्रतियोगिता के प्रथम दिवस वालीबाल प्रतियोगिता में वाराणसी जोन एवं आगरा जोन तथा पीएसी मध्य जोन एवं कानपुर जोन के मध्य आयोजित प्रतियोगिताओं में वाराणसी जोन एवं पीएसी मध्य जोन की टीम विजयी रही।
2. बास्केटबॉल प्रतियोगिता में लखनऊ जोन एवं कानपुर जोन के मध्य रोमांचक मुकाबले में लखनऊ जोन विजयी रही।
3.  इसी प्रकार हैंडबॉल प्रतियोगिता में मेरठ जोन एवं पीएसी मध्य जोन के मध्य कांटे की टक्कर रही एवं 2 पॉइंट से पीएसी मध्य जोन की टीम विजेता रही।
मुख्य अतिथि/सहआयोजन सचिव द्वारा भव्य खेल ग्राउण्ड की साज सज्जा की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।  कार्यक्रम के दौरान  नरेश सिंह यादव, सैन्य सहायक  देवपाल, शिविरपाल, वाहिनी के अन्य अधिकारी / कर्मचारी, बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व आमंत्रित अतिथिगण उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment