इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाली कैथरीन ब्रंट ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। ब्रंट ने अपने 19 साल के करियर को 5 मई 2023 को अलविदा कहा। बता दें कि ब्रंट ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में खेला था। पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ब्रंट इस साल एशेज में नहीं नजर आएगी। ऐसे में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए कैथरीन ने क्या कहा आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए।दरअसल, कैथरीन ब्रंट ने इंग्लैंड टीम में डेब्यू साल 2004 में किया था। उन्होंने अब तक तीनों फॉर्मेंट में 335 विकेट हासिल किए। वनडे क्रिकेट में ब्रंट के नाम 170 विकेट, टी-20 में 114 विकेट और टेस्ट में 51 विकेट दर्ज हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने करियर में कुल 3 बार विश्व कप की ट्रॉफी जीती है, जिसमें एक प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी शामिल है, जो उन्होंने साल 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 विश्व कप के फाइनल में जीता था। इसके अलावा उन्होंने 4 एशेज सीरीज जीती है।
ऐसे में उन्होंने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर हर किसी को हैरानी में डाल दिया है। उन्होंने इस दौरान रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए कहा,
”मैं अपने 19 साल के इंटरनेशनल जर्नी को अलविदा कह रही हूं। मैंने सोचा था कि मैं इस स्टेज पर कभी नहीं पहुंच पाऊंगी, लेकिन ये फैसला मेरे जीवन का सबसे मुश्किल फैसला रहा। मैंने जो कुछ भी हासिल किया ये मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था, सिर्फ मेरी ये ईच्छा थी कि मैं अपने परिवार को गर्व महसूस करा सकूं और ये मैंने कर दिखाया। मैं क्रिकेट को शुक्रिया कहती हूं, जिसने मुझे इतने खूबसूरत और यादगार पल और दोस्त दिए जो मेरी जिंदगी से हमेशा जुड़ें रहेंगे। जितनी भी ट्रॉफी और टाइटल मैंने सोचा था मैं जीत पाऊंगी वो सभी मैंने हासिल कर लिया, लेकिन मेरी सबसे बड़ी सफलता है खुश रहना जो मुझे नट साइवर से शादी कर मिल गई है।”
कैथरीन ब्रंट ने नट साइवर संग रचाई थी शादी
बता दें कि इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर कैथरीन ब्रंट ने पिछले साल नट साइवर से शादी कर ली थी। ये दोनों काफी लंबे समय से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे और आखिरकार 29 मई को दोनों ने शादी रचा ली। ये समलैंगिक जोड़ी ने शादी के बाद खूब सुर्खियां लूटी थी।