आकाश मधवाल नाम याद कर लीजिए। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस को अपना नया सुपरस्टार मिला है। आईपीएल के मंच पर बुधवार की रात धोनी के होम ग्राउंड चेपॉक में एक और सितारा चमका है। आकाश ने ऐसा स्पैल फेंका, जिसकी कल्पना हर गेंदबाज अपने सपने में करता है। एलिमिनेटर जैसे दबाव भरे मैच में उत्तराखंड के 29 वर्षीय लड़के ने गेंद से ऐसा कहर बरपाया कि मुंबई का हर दिग्गज खिलाड़ी और हर फैन उनका मुरीद हो गया। 3.3 ओवर के स्पैल में आकाश ने सिर्फ पांच रन खर्च किए और लखनऊ के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर डाला।आकाश मधवाल ने एलिमिनेटर मुकाबले में गेंद थामते ही लखनऊ की बर्बादी की कहानी लिख डाली। मुंबई के तेज गेंदबाज का पहला शिकार प्रेरक मांकड़ बने। इसके बाद कप्तान रोहित ने आकाश को पारी के 10वें ओवर में वापस गेंदबाजी पर लगाया और यहीं से शुरू हुआ असली खेल। आकाश ने इस ओवर में लगातार दो गेंदों पर आयुष बदोनी और फिर निकलोस पूरन को पवेलियन की राह दिखाई।आयुष के खाते में एक रन आया, तो पूरन के नाम के आगे बड़ा जीरो लिखा गया। तीन विकेट अपने नाम कर चुके आकाश जब 15वें ओवर में फिर लौटे, तो उन्होंने रवि बिश्नोई को चलता किया। वहीं, 17वें की तीसरी गेंद पर मोहसिन खान को क्लीन बोल्ड करते हुए आकाश ने मुंबई की यादगार जीत पर मुहर लगा दी। 3.3 ओवर के स्पैल में आकाश ने 5 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। आकाश के धांसू प्रदर्शन के बूते मुंबई ने लखनऊ को 81 रन से हराते हुए दूसरे क्वालिफायर का टिकट कटा लिया है।आकाश मधवाल ने आईपीएल प्लेऑफ का अब तक का सबसे बेहतरीन स्पैल फेंका। आकाश एलिमिनेटर मुकाबले में पांच विकेट लेने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के पहले गेंदबाज भी बने हैं। मुंबई के तेज गेंदबाज ने डग बॉलिंजर के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया है। वहीं, जसप्रीत बुमराह भी अब आकाश से पीछे हो गए हैं। बुमराह ने साल 2021 में पहले क्वालिफायर में 14 रन देकर चार विकेट झटके थे।आकाश मधवाल ने आईपीएल में सबसे किफायती स्पैल फेंकते हुए पांच विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। कुंबले ने साल 2009 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए पांच रन देकर पांच विकेट झटके थे। ओवरऑल आकाश ने इंडियन प्रीमियर लीग का चौथा सबसे बेस्ट स्पैल फेंका है।
Related posts
-
आरसीबी ने फतह किया दिल्ली का किला, Delhi Capitals से चुकाया हिसाब
आईपीएल 2025 का 46वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच खेला गया। जिसे रॉयल चैलेंजर्स... -
मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दी पटखनी, जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी
मुंबई इंडियंस ने जीत का पंजा मारा है। एमआई ने रविवार को आईपीएल 2025 के 45वें... -
IPL 2025 में जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, मेंटर लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ा
इंटरनेशनल क्रिकेट हो या आईपीएल चारों तरफ जसप्रीत बुमराह की धूम मची हुई है। बुमराह ने...