3 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

जनपद के थाना कुण्डा से प्र0नि0 श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह* मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 64/20 धारा 376(झ), 323, 506 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त आलोक यादव पुत्र शिवमूर्ति यादव नि0 उमर खाॅ का पुरवा सुजौली थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र कुण्डा के करेटी रोड वाइपास से गिरफ्तार किया गया है।
 *जनपद के थाना मानिकपुर से थाना प्रभारी श्री दूधनाथ सिंह* मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 47/20 धारा 376(2)1, 506, 120बी भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त धर्मेन्द कुमार पुत्र देवनाथ नि0 पूरे शिवराम तिवारी, पनिगो थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है।
 *जनपद के थाना जेठवारा से उ0नि0 श्री नागेन्द्र प्रसाद सिहं* मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 51/20 धारा 366 भादवि में वांछित अभियुक्त ओमप्रकाश उपाध्याय पुत्र बृजनरायन नि0 भाॅटी थाना कोहडौर जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है।
*निरोधात्मक कार्यवाही (151 द0प्र0सं0 ) पुलिस द्वारा 12 अभियुक्त गिरफ्तारः-*
जनपद प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा आज निरोधात्मक कार्यवाही करने के उद्देश्य से कुल 12 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 151 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत थाना को0नगर से 02, थाना अन्तू से 02, थाना आसपुर देवसरा से 01, थाना फतनपुर से 01, थाना सांगीपुर से 03, थाना मानिकपुर से 01 व थाना हथिगवां से 02 अभियुक्तों को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार किया गया।

Related posts

Leave a Comment