प्रयागराज ! 263 विधानसभा शहर दक्षिणी से ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन एआईएमआईएम के प्रत्याशी मोहम्मद फरहान ने अपने सैकड़ों समर्थकों व पार्टी पदाधिकारियों के साथ आज एसीएम तृतीय के यहां 12 बजे दिन में अपना नामांकन किया । मंडल प्रवक्ता अफसर महमूद ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 263 शहर दक्षिणी विधानसभा खासकर मुस्लिम क्षेत्र आज बरसों से उपेक्षा का शिकार है जो भी सरकारें रही है उन्होंने यहां का कोई विकास नहीं किया करेली जो कि एक बहुत बड़ी आबादी बस्ती है यहां की सड़कें खस्ताहाल है बरसात में बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुस जाता है हमारी पहली प्राथमिकता हमारा विधायक अगर यहां से जीता है तो सर्वप्रथम हम यहां के रुके विकास को करवाने का काम करेंगे बाढ़ से जो पानी भर जाता है वहां पर है बांध बनवाने का काम करेंगे ताकि क्षेत्र की जनता को हर साल होने वाली तबाही से निजात मिल सके हमारा प्रत्याशी मोहम्मद फरहान एक पढ़ा लिखा और पत्रकारिता में महारत हासिल है लोगों के सुख-दुख में हमेशा खड़ा रहता है यहां की जनता समाजवादी पार्टी ने जिस तरह से इस क्षेत्र मे अपना जो प्रत्याशी उतारा है वह भाजपा संघ का कट्टर समर्थक है समाजवादी पार्टी ने यहां भी भेदभाव करते हुए किसी मुस्लिम कैंडिडेट को नहीं उतारा जबकि यहां की आबादी मुसलमानों की लगभग एक लाख 35000 के करीब है आज मुसलमानों में बहुत ही नाराजगी है मुसलमानों में हमदर्दी का दम भरने वाली समाजवादी पार्टी आज बेनकाब हो चुकी है आज लोगों को समझ में आ गया है कि ओवैसी को भाजपा की बी टीम कहने वाली पार्टी खुद भाजपा के इशारे पर काम कर रही है इसलिए यहां पर आपकी मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन अपना झंडा गाड़ेगी । नामांकन में शामिल होने वाले प्रमुख लोग पूर्व युवा महानगर अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद मंदर जिला सचिव दानिश अंसारी मोहम्मद लईक मोहम्मद अजमल परवीन कुरैशी शहाना परवीन रिफत जैदी आदि लोग मौजूद थे ।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...