250 निर्धन,विधवा महिलाओं,बच्चों को वितरित किया कंबल,कपडे

प्रयागराज। मदरसा जामिया निदा ए इस्लाम की ओर से जे के आशियाना करेली में गुरुवार को करीब 250 गरीब, निर्धन और विधवा महिलाओं और बच्चों को गर्म कपड़ा और कंबल वितरित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत तिलावते कुरान से हुई। जामिया के प्रबंधक मोहम्मद इमाम हसन अजहरी ने देश की एकता अखंडता और भाईचारा की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित किया। कहा कि हमे प्रत्येक धर्म और मजहब का एहतेराम करना चाहिए। साथ ही कहा कि मदरसे की शिक्षा को आधुनिक बनाना चाहिए ताकि छात्र और छात्राओं का भला हो सके। श्री हसन ने कहा कि जाति पाति मुल्क और कौम दोनों का भला हो सके। कहा कि यह सूफी संतों का देश है। यहाँ एक दूसरे के साथ मिलकर दीवाली और ईद मनाते हैं। यही हमारी परंपरा है। इस मौके पर मोहम्मद अनस हसन, डा नियाज, चंदा भाई ,गयास आदि रहे।

Related posts

Leave a Comment