प्रयागराज। बुधवार को एक युवक पर जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे आरोपी को 24 घंटे में नैनी पुलिस ने गिरफ्तार कर आला कत्ल बरामद करते हुए लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक नैनी कुशल पाल सिंह के निर्देश पर चौकी प्रभारी एग्रीकल्चर उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मोहब्बतगंज ठाकुरी का पूरा निवासी कुलदीप निषाद को धर्मेंद्र निषाद ने तीरथ निषाद की लाइसेंसी राइफल से जान से मारने की नियत से गोली मार दी थी, जिससे युवक घायल हो गया था। पीड़ित की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त धर्मेंद्र निषाद पुत्र ज्ञानचंद निषाद व तीरथ निषाद पुत्र रामजतन निषाद निवासी मोहब्बतगंज ठाकुरी का पूरा थाना नैनी को गिरफ्तार कर एक लाइसेंसी राइफल 315 बोर बरामद करते हुए विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया।