प्रयागराज । जिला विकास अधिकारी/प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी श्री भोलानाथ कनौजिया एवं मुख्य राजस्व अधिकारी कुंवर पंकज ने गुरूवार को 21 जून, 2024 को आयोजित होने वाले दशम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के सम्बंध में संगम सभागार में सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। बैठक में बताया गया कि इस वर्ष योग दिवस की थीम ‘‘योग स्वयं एवं समाज के लिए’’ निर्धारित किया गया है। बैठक में बताया गया कि 15 जून से 20 जून तक योग सप्ताह मनाया जायेगा तथा 21 जून को योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम होगा। 15 जून से 20 जून तक सभी विकास खण्डों, तहसीलों, ग्राम पंचायतों, मुख्यालय में योग सप्ताह कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन सुबह 06ः00 से 07ः00 बजे के मध्य योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। मुख्यालय स्तर पर योग सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन 15 जून से 20 जून तक प्रतिदिन सुबह 06ः00 बजे से 07ः00 बजे के मध्य चंद्रशेखर आजाद पार्क में आयोजित किया जायेगा। बैठक में यह भी बताया गया कि 15 जून से 21 जून तक आयोजित योगा कार्यक्रम के तहत योग करने वाले प्रत्येक व्यक्ति आयुष कवच पर योग करते हुए अपना फोटो अवश्य अपलोड करें। प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, शौचालय, पेयजल, साउण्ड सिस्टम, एलईडी की व्यवस्था के साथ-साथ अन्य आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त, आयुर्वेदीक अधिकारी डॉ0 शारदा प्रसाद सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...